Hindi Newsदेश न्यूज़Diljit Dosanjh Gets Notice From Telangana Govt Ahead of Hyderabad Show for Songs On Drugs

ड्रग्स, शराब वाले गानों को लेकर दिलजीत दोसांझ को तेलंगाना सरकार का नोटिस; बच्चों पर भी चेतावनी

  • सिंगर दिलजीत दोसांझ के हैदराबाद शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस थमाया है। नोटिस में कहा गया है कि वह शो के दौरान ड्रग्स से जुड़े गाने नहीं गा सकते हैं। इसके अलावा शो में बच्चों के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:46 AM
share Share

दिलजीत दोसांझ को शुक्रवार 15 नवंबर को हैदराबाद में होने वाले अपने शो से पहले तेलंगाना सरकार से नोटिस मिला है। मशहूर गायक अभिनेता को नोटिस जारी कर कहा गया है कि वे इस कार्यक्रम में ऐसे गाने न गाएं जो शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देते हों। नोटिस में दोसांझ को अपने शो के दौरान ‘बच्चों का उपयोग’ न करने की चेतावनी भी दी गई है। इसमें आगे कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान तेज आवाज और चमकती रोशनी बच्चों के लिए हानिकारक है। दिलजीत दोसांझ का हैदराबाद कॉन्सर्ट देश भर के 10 शहरों में उनके दिल-लुमिनाती टूर का हिस्सा है

यह नोटिस रंगारेड्डी में महिला और बाल, विकलांग और वरिष्ठ नागरिक कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारियों ने जारी किया है। नोटिस में वीडियो सबूत पेश कर कहा गया है कि दलजीत दोसांझ ने पिछले महीने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाए थे।

दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर का भारत चरण मुंबई, कोलकाता, इंदौर, पुणे और गुवाहाटी सहित 10 शहरों को कवर करेगा। दिलजीत ने अपने दौरे की शुरुआत दिल्ली में एक मेगा शो के साथ की थी। दिल्ली के शो में एक ही दिन में 35,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। वहीं उनके कॉन्सर्ट की लोकप्रियता के बीच फैंस के साथ टिकट को लेकर धोखाधड़ी की खबरें भी सामने आईं थी। जयपुर कॉन्सर्ट में दिलजीत ने फर्जी टिकट घोटाले के लिए दर्शकों से माफी भी मांगी।

मामले पर बात करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा, "अगर कोई टिकट में धोखाधड़ी का शिकार हुआ है तो मैं उससे माफी मांगता हूं। हमने ऐसा नहीं किया है। अधिकारी फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। फर्जीवाड़े में शामिल लोगों से दूर रहें।" दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाती टूर का आखिरी शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें