Hindi Newsदेश न्यूज़Diljit Dosanjh concert Competition for tickets one for 55 thousand liquor unlimited

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों पर मारामारी, 55 हजार में एक, शराब भी अनलिमिटेड

  • Diljit Dosanjh concert ticket price: सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट के लिए लोगों में क्रेज मचा हुआ है। एक स्टैंडिंग टिकट की कीमत करीब 55 हजार रुपये है। इस टिकट में शराब भी फ्री है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on

Diljit Dosanjh concert: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर पर निकले हुए हैं, इसकी के तहत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जो पहले ही ​विवादों में ​घिर गया है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिलजीत दोसांझ को शनिवार को यहां होने वाले उनके लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से बचने की सलाह दी है। आयोग ने कहा है कि शराब से संवेदनशील उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। पटियाला पैग, 5 तारा और केस आदि गानों का उल्लेख करते हुए दिलजीत को ये गाने शो में न गाने को कहा गया है। वहीं, इससे इतर अहम बात ये भी कि शहर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की टिकटों को लेकर काफी मारामारी शुरू हो गई है। टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हो गई है। उसमें सबसे आगे स्टैंडिग टिकट का रेट 55 हजार रुपये है, जिसमें अनलिमटिड शराब सर्व करने के अलावा अलग से वाशरूम की सुविधा का दावा किया गया है।

विरोध में उतरे सैक्टर वासी और कारोबारी

सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाले दिलजीत दोसांझ के शो के विरोध में स्थानीय सैक्टर वासी और यहां के कारोबारी विरोध में उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हुए सिंगर करण औजला के शो के कारण उन्हें समस्याओं से जूझना पड़ा था। आयोजन स्थल के आसपास के दुकानदारों को फिर से अपने कारोबार में नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे पहले औजला के शो में भी जाम के कारण व्यापारियों को नुकसान हुआ था। शहरवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की भीड़ को देखते हुए 14 दिसंबर को होने वाले शो को करवाने की मंजूरी सेक्टर-34 में न देकर सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में दी जाए। सेक्टर-33 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि अगर यहां पर शो हुआ तो वह काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन करेंगे।

जाम से निपटने में फेल रहेगा प्रशासन

सेक्टर-34 बिल्कुल शहर के बीच का सेक्टर है। दिल्ली-हरियाणा, पंजाब से आने वाला भारी ट्रैफिक भी सेक्टर 34 के पास वाली सड़क से गुजरता है। सेक्टर-32 अस्पताल भी इसी सड़क पर है। करण औजला के शो के बाद प्रदर्शनी ग्राउंड के बीच ​स्थित पेट्रोल पंप के मालिक ने प्रशासक को दिलजीत के शो को लेकर शिकायत भी दी थी। उन्होंने कहा था कि शो के दौरान इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिससे पंप पर कोई ग्राहक नहीं आया। अनजान लोग पंप के भीतर घुस आए, जिससे स्टाफ ने खुद को असुरक्षित महसूस किया। पिछली बार जो शो हुआ, उसमें काफी जाम लगा, जिससे निपटने में प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा है। इस बार भी ऐसा ही होगा।

पहले की मंजूरी ले रखी, कैंसिल नहीं कर सकते: डीसी

​दिलजीत का शो सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में होना है जिसकी बुकिंग चार दिसंबर से करवाई गई है। रोजाना 33 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। हालांकि अभी डीसी आफिस और आबकारी विभाग की मंजूरी लेनी बाकी है। चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव का कहना है कि आगे से ऐसे शो सेक्टर-34 के प्रदर्शन ग्राउंड में नहीं होंगे। चूंकि दिलजीत दोसांझ शो की बुकिंग भी उनके चंडीगढ़ में ज्वाइन करने से पहले हो गई थी, इसलिए कैंसल नहीं हो सकती। इस शो के लिए ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी करेगी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें