Hindi Newsदेश न्यूज़DG level border talks between India and Bangladesh postponed

सबकुछ ठीक नहीं: भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली डीजी स्तर की सीमा वार्ता स्थगित

  • भारत और बांग्लादेश के बीच में साल में दो बार डीजी स्तर की बातचीत होती है, जिसमें जिसमें दोनों देशों के गृह और विदेश मंत्रालयों के अधिकारी, मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी, सीमाशुल्क और अन्य कुछ संघीय एजेंसियों के अधिकारी भाग लेते हैं। इस बातचीत का आखिरी सत्र मार्च में ढाका में आयोजित किया था।

Upendra Thapak पीटीआई, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 06:58 PM
share Share

भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में अगले महीने होने वाली डीजी स्तर की सीमा वार्ता को स्थगति कर दिया गया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच डीजी लेवल की यह पहली वार्ता थी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत की तरफ से इस वार्ता के लिए तैयारी कर ली गई थी लेकिन बांग्लादेश द्वारा योजना में बदलाव करने के बाद इस बैठक को स्थगित कर दिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बांग्लादेशी अधिकारियों की तरफ से सूचित किया गया कि वह अगले महीने होने वाली इस बैठक को स्थगित कर रहे हैं लेकिन जल्द ही अगली किसी तारीख को तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

साल में दो बार होती है भारत- बांग्लादेश के बीच सीमा वार्ता

भारत और बांग्लादेश के बीच में साल में दो बार डीजी स्तर की बातचीत होती है, जिसमें जिसमें दोनों देशों के गृह और विदेश मंत्रालयों के अधिकारी, मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी, सीमाशुल्क और अन्य कुछ संघीय एजेंसियों के अधिकारी भाग लेते हैं। इस बातचीत का आखिरी सत्र मार्च में ढाका में आयोजित किया था। उस समय पर शेख हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं।

गृह मंत्रालय ने सीमा पर सख्ती के दिए आदेश- अधिकारी

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हाल में मंत्रालय स्तर पर इस सीमा की व्यापक समीक्षा की गई और स्थिति को ‘संतोषजनक’ बताया गया। अधिकारी के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में हुई इस समीक्षा बैठक के दौरान टकराव वाले कुछ बिंदुओं पर गौर किया गया और सीमा पर तैनात बीएसएफ, सीमाशुल्क एवं आव्रजन अधिकारियों को अवैध घुसपैठ एवं सीमापार अपराधों के खिलाफ ‘सख्त’ होने को कहा गया है। इस बैठक में मंत्रालय ने दूसरी तरफ हमेशा की तरह वास्तविक मामलों में मानवीय सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

अगस्त में एक आरक्षण के खिलाफ होने वाले एक कथित आंदोलन में शेख हसीना को बांग्लादेश की सत्ता छोड़नी पड़ी थी। वह बांग्लादेश से भारत आ गईं और तब से वह भारत में ही हैं। बांग्लादेश में वर्तमान में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार शासन कर रही है।

भारत और बांग्लादेश के बीच सुरक्षाबलों के बीच महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता 1975 से 1992 के बीच प्रतिवर्ष आयोजित की जाती थी, लेकिन 1993 में इसे द्विवार्षिक कर दिया गया, जिसमें दोनों पक्ष बारी-बारी से नई दिल्ली और ढाका की राष्ट्रीय राजधानियों की यात्रा करते थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें