स्मॉग ने फ्लाइट्स पर लगाई लगाम, ट्रेनों पर भी असर; पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी
- दिल्ली में धुंध और स्मॉग के चलते हालात काफी ज्यादा खराब हैं। इसके चलते यहां पर ट्रेनों और प्लेन्स का शिड्यूल भी गड़बड़ा गया है।
दिल्ली में धुंध और स्मॉग के चलते हालात काफी ज्यादा खराब हैं। इसके चलते यहां पर ट्रेनों और प्लेन्स का शिड्यूल भी गड़बड़ा गया है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में धुंध की मोटी परत छाई रही। इसके चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी काफी खराब रही। फ्लाइटराडार24 के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 160 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इनमें से 118 फ्लाइट्स डिपार्चर के लिए थीं, जबकि 43 अराइवल्स की थीं।
इस दौरान डिपार्चर में डिले का औसत अंतराल करीब 22 मिनट का रहा। इसके अलावा सुबह 7 फ्लाइट्स कैंसिल भी की गईं। स्मॉग का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला। नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन से 28 ट्रेनें प्रभावित हुईं। यहां पर सोमवार को ट्रेनें करीब दो से नौ घंटे तक लेट रहीं। स्टेशनों के बाहर अन्य शहरों के लिए यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते देखे गए।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 484 दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह से ही ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया और सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य को स्थगित करने सहित प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपाय लागू किए गए हैं।
घनी विषैली धुंध के कारण सुबह के समय दृश्यता में तेजी से गिरावट होने लगी। अधिकारियों के अनुसार, सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता 150 मीटर रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह आठ बजे दिल्ली का एक्यूआई 484 रहा। एक्यूआई इस मौसम में अब तक का सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है।
इस बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें पैसेंजर्स से गुहार लगाई गई है कि वह एयरलाइंस से जरूर कॉन्टैक्ट कर लें। इसमें पैसेंजर्स से कहा गया है कि वह फ्लाइट स्टेटस और यात्राओं में होने वाले परिवर्तन की जानकारी संबंधित एयरलाइंस से लेते रहें।