कन्नड़ सीखो और बेंगलुरू शिफ्ट हो जाओ... दमघोंटू हवा के बीच दिल्लीवासियों को किसने दी सलाह
- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पलूशन के बीच बेंगलुरु के शख्स ने दिल्लीवासियों को ऐसी सलाह दे डाली, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। उसने कहा है- अब वक्त आ गया है कि कन्नड़ सीखो और बेंगलुरु शिफ्ट हो जाओ।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता का स्तर 498 AQI तक पहुंच गया। दिल्ली सरकार पलूशन कम करने के लिए तमाम तरह के प्रतिबंध लागू कर रही है। इस बीच दिल्लीवासियों को पलूशन से बचने के लिए बेंगलुरु के एक शख्स ने ऐसी सलाह दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस शख्स का कहना है कि साफ हवा हर किसी का मौलिक अधिकार है। इसलिए दिल्लीवासियों अब वक्त आ गया है कि कन्नड़ सीखो और बेंगलुरु में रहना शुरू कर दो।
बेंगलुरू के एक शख्स रे ने दिल्ली की लगातार वायु गुणवत्ता की समस्याओं के लिए एक समाधान पेश किया। उसने सुझाव दिया कि दिल्लीवालों को बेंगलोर में शिफ्ट हो जाना चाहिए। शख्स का कहना है कि बेंगलुरू में दिल्ली की अपेक्षा ज्यादा हेल्दी हवा है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- स्वच्छ हवा एक मौलिक मानव अधिकार है। लेकिन दिल्ली में साफ हवा के लिए भी आपको 18% एक्स्ट्रा जीएसटी चुकाना होगा। यह कन्नड़ सीखने और बेंगलुरु में परमामेंट बसने का समय है जहां AQI 60-80 है।
रे के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने आशंका जताई कि अगर बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर लोग रहने लगेंगे, तो दिल्ली जैसा हाल होने का खतरा है। जबकि, कुछ लोगों को यह सुझाव मनोरंजक लगा। कई लोगों ने शहर के बुनियादी ढांचे, संसाधनों और नए लोगों की महत्वपूर्ण आमद की क्षमता पर व्यावहारिक चिंताएँ जताईं। एक यूजर ने कहा, ''अगर हर कोई वहां चला जाएगा। तो वहां भी दिल्ली-एनसीआर जैसा हो जाएगा।''
एक अन्य ने टिप्पणी की, "अर्थव्यवस्था में इतना योगदान देने वाले दिल्ली के लोगों को यह बुनियादी अधिकार भी नहीं मिल रहा है।" एक ने कहा, "नई भाषा सीखने की कोई ज़रूरत नहीं है। बस अपने आप को वैसा ही बनाए रखें और गुजरात में बस जाएं। शांतिपूर्ण जीवन के साथ अच्छी हवा और पानी पाएं।" एक ने कहा, "हां, बेहतर हवा वाले किसी स्थान पर जाना जैसे कि बेंगलुरु, शायद बुरा विचार नहीं है। लेकिन फिर, स्थानीय भाषा सीखना एक चुनौती हो सकती है।"
गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके घने कोहरे की चादर नजर आई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कुछ हिस्सों में 500 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश निगरानी स्टेशनों ने 500 का AQI दर्ज किया।