Hindi Newsदेश न्यूज़defense minister rajnath singh meeting with cds and the three army chiefs

रक्षा मंत्री राजनाथ की CDS और सेना प्रमुखों के साथ बातचीत, दिल्ली में हलचल तेज

सीमा पर जारी गोलीबारी और पाकिस्तान के हमलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की।

Krishna Bihari Singh वार्ता, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
रक्षा मंत्री राजनाथ की CDS और सेना प्रमुखों के साथ बातचीत, दिल्ली में हलचल तेज

सीमा पर जारी गोलीबारी और पाकिस्तान के हमलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में गोलाबारी की। इसका भारतीय बलों ने माकूल जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने बारामूला के बोनियार सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर को निशाना बनाया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर शाम पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमले से पैदा स्थिति पर अब से कुछ देर पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की। सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ स्थिति की समीक्षा की। देश के सैन्य नेतृत्व ने रक्षा मंत्री को पाकिस्तान के विफल मिसाइल हमले से पैदा हुए हालात के बारे में जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान के आठ मिसाइलों को ध्वस्त कर पाकिस्तान के हमले को पूरी तरह विफल कर दिया।

इस बीच दिल्ली में हलचल बढ़ गई है। दिल्ली सरकार ने भी अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम को राष्ट्रपति भवन समेत कुछ जगहों पर ब्लैक आउट भी देखा गया। दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह अर्ध सैनिक बल के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एंम्बुलेंस भी तैनात की गई है।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बातचीत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई। किसी भी तरह के हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी।बढ़ते तनाव के बीच कई राज्यों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट और पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने की घोषणा की गई है।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष से भी बात की। उन्होंने ट्वीट कर कहा- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात हुई है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं। सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया गया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।

पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला भी किया। इसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। रक्षा सेवाओं की एक पोस्ट में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया है। हालांकि, इनसे कोई नुकसान नहीं हुई। पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया गया।

India vs Pakistan इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें