Hindi Newsदेश न्यूज़Dalit girl raped by 62 people for 5 years, 44 arrested on 30 FIRs

दलित लड़की से 5 साल तक 62 लोगों ने किया रेप, 30 FIR पर 44 गिरफ्तार

  • पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिछले पांच वर्षों में 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने इन 62 में से 58 आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से 44 को पिछले दो दिनों में गिरफ्तार किया गया है।

Himanshu Tiwari रॉयटर्सTue, 14 Jan 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on

केरल के कोच्चि में पुलिस ने एक 18 साल की दलित युवती के साथ पिछले पांच वर्षों में गैंगरेप के आरोप में 44 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इस मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पीड़िता एक एथलीट बताई जा रही है और दलित समुदाय से ताल्लुक रखती है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिछले पांच वर्षों में 62 लोगों ने उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने इन 62 में से 58 आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से 44 को पिछले दो दिनों में गिरफ्तार किया गया है। शेष 14 आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होने की उम्मीद है।

इस मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक पी.एस. नंदकुमार ने बताया कि अपराधों के तरीके की अभी भी जांच की जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने एक जेंडर अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान एक वॉलंटियर को अपने साथ हुए गैंगरेप की आपबीती सुनाई।

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसके साथ पहली बार यौन शोषण तब हुआ जब वह 13 वर्ष की थी और उसका पड़ोसी उसे कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बनाया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों में से चार नाबालिग हैं। भारतीय कानून के अनुसार, दलित समुदाय से जुड़े बलात्कार मामलों में आरोपी को तुरंत जमानत नहीं मिलती। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी का बयान नहीं मिल पाया है।

रॉयटर्स की की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2022 में 31,000 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज किए गए, लेकिन दोषसिद्धि दर बहुत कम है। पिछले वर्ष कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने भी देशभर में आक्रोश फैलाया था, जिसमें न्याय की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें