Hindi Newsदेश न्यूज़Controversy over Ambedkar Bhagat Singh photo in Delhi Assembly

दिल्ली विधानसभा में आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों पर विवाद, ट्रंप-पुतिन की नजदीकी से घबराए जिनपिंग; टॉप-5 न्यूज

  • Top News Today: दिल्ली विधानसभा का पहला दिन हंगामे भरा रहा। आप ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरों को हटा दिया है। भाजपा की तरफ से इस पर जवाब भी दिया गया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली विधानसभा में आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरों पर विवाद, ट्रंप-पुतिन की नजदीकी से घबराए जिनपिंग; टॉप-5 न्यूज

दिल्ली विधानसभा में पहला दिन विवादों से भरा रहा। आम आमदी पार्टी ने भाजपा सरकार पर मुख्यमंत्री कार्यालय से भगत सिंह और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाने का आरोप लगाया। भाजपा ने इसका जवाब भी दिया। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बढ़ती नजदीकी से चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग घबराए हुए नजर आए। उन्होंने पुतिन से फोन पर बात की और उन्हें चीन का सच्चा दोस्त बताया।

देश-दुनिया की पांच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ..

आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें कायम, गांधी समेत 3 की नई लगीं; फोटो विवाद पर BJP

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सोमवार को सदन का पहला दिन था। शुरुआती कार्यावाही के बाद विधानसभा का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर मुख्यमंत्री कार्यालय से भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटाकर पीएम मोदी की मूर्ति लगाने का आरोप लगाया। 'आप' के आरोप के बाद भाजपा ने फोटो विवाद पर जवाब दिया है। भाजपा ने फोटो जारी करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो कायम है, इसके साथ ही तीन नई फोटो भी लगी हैं। पढ़ें पूरी खबर..

ट्रंप-पुतिन की नजदीकियों से घबराए जिनपिंग, कहा- रूस और चीन की दोस्ती की नो लिमिट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कई दौर की वार्ता ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैचेनी बढ़ा दी है। जिनपिंग ने सोमवार को पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और कहा कि हमारी दोस्ती की नो लिमिट है। जिनपिंग का यह बयान अमेरिका की चीन पर सख्ती के बीच आया है। चीन को आशंका है कि वाशिंगटन रूस और चीन के बीच दोस्ती में दरार पैदा कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर..

हसीना को निकाला, अब यूनुस पर भी नहीं भरोसा? बड़ा कदम उठाने की तैयारी में छात्र

अगस्त 2024 में बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंकने वाले छात्र समूह अब नई राजनैतिक पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। आंदोलन से हसीना की सत्ता को खत्म करने वाले छात्र समूहों ने ही अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस की पैरवी की थी। लेकिन नई राजनैतिक पार्टी में उनकी कोई भूमिका होगी या नहीं इसके ऊपर कोई चर्चा नहीं है। हालांकि यूनुस पहले ही कह चुके हैं कि उनकी राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है। पढ़ें पूरी खबर..

लालू पर वार तो मोदी की तारीफ के पुल; नीतीश ने ऐसे खेला इलेक्शन कार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दोरे विधानसभा चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। इसे एनडीए के मिशन बिहार का आगाज माना जा रहा है। मोदी के मंच पर एनडीए की एकजुटता दिखी। सभी घटक दलों के नेता मौजूद तो रहे ही, पीएम मोदी ने रथनुमा खुली जीप पर नीतीश कुमार के साथ रोड शो वाले अंदाज में एंट्री लेकर इसे पुख्ता कर दिया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मौके को नीतीश कुमार ने भी मौके का भरपूर उपयोग किया। पढे़ं पूरी खबर..

चैंपियंस ट्रॉफी में किडनैप हो सकते हैं पाक आए विदेशी, खुफिया अलर्ट से मचा हड़कंप

पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो ने इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) की नई साजिश को लेकर बड़ा दावा किया है। इसमें कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 देखने आने वाले विदेशियों के अपहरण का प्लान है। इसके बदले उनसे फिरौती के तौर पर मोटी रकम वसूली जा सकती है। माना जाता है कि यह आतंकी संगठन खासतौर से चीनी और अरब नागरिकों को टारगेट करता है। पाकिस्तानी आईबी की चेतावनी में कहा गया, ‘आईएसकेपी के लड़ाके ऐसे बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कार्यालयों और होटलों की निगरानी कर रहे हैं जहां इन देशों से आने वालों की आवाजाही अधिक है।’ पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें