Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Congress Rajya Sabha MP Kapil Sibal hits back Vice President Jagdeep Dhankhar crime statistics amid Kolkata Rape Case

धनखड़ जी, इसमें बंगाल क्यों नहीं है? कपिल सिब्बल ने अपराध के आंकड़ों के साथ उप राष्ट्रपति पर किया पलटवार

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एससीबीए अध्यक्ष कपिल सिब्बल की आलोचना की थी, जिन्होंने एक कथित प्रस्ताव में कहा था कि कोलकाता के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई दुखद घटना बीमारी का लक्षण थी। सिब्बल ने ये भी कहा था कि ऐसी घटनाएं आम बात हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 02:54 PM
share Share

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के कथित प्रस्ताव की आलोचना के लिए सोमवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर पलटवार किया है। प्रस्ताव में वरिष्ठ वकील ने कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को कथित तौर पर "बीमारी का लक्षण’’ बताया था। एनसीआरबी के आंकड़ों के जरिए सिब्बल ने धनखड़ पर पलटवार किया है और उनसे पूछा है कि इसमें बंगाल कहां है?

सिब्बल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “टाइम्स ऑफ इंडिया (रिपोर्ट); बलात्कार (2017 से 2022 के बीच)। बलात्कार/सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के 1,551 मामलों में से सबसे अधिक (280) मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए, उसके बाद मध्य प्रदेश (207), असम (205), महाराष्ट्र (155) और कर्नाटक (79) का नंबर आता है। धनखड़ जी: आपने इसे देखा? पश्चिम बंगाल क्यों गायब है? कोई दुर्भावना नहीं?”

धनखड़ ने एससीबीए अध्यक्ष सिब्बल की आलोचना की थी, जिन्होंने एक कथित प्रस्ताव में कहा था कि कोलकाता के सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई दुखद घटना "बीमारी का लक्षण’’ थी और उन्होंने कहा था कि ऐसी घटनाएं आम बात हैं।

उपराष्ट्रपति ने 30 अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘मैं दुखी हूं, और कुछ हद तक स्तब्ध भी कि सुप्रीम कोर्ट बार में एक पद पर आसीन एक संसद सदस्य, इस तरीके से काम कर रहे हैं और क्या कहते हैं वो! बीमारी का लक्षण, और सुझाव दिया कि ऐसी घटनाएं आम हैं! कितनी शर्म की बात है! ऐसी घटनाओं की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’’

रविवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से कथित दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कुछ गैर सरकारी संगठनों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें