Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Congress President Mallikarjun Kharge attacks PM Modi govt on failing 100 day agenda

सरकार के 100 दिन पूरे होने पर खड़गे ने पीएम मोदी से पूछा- उन वादों का क्या हुआ?

  • बीजेपी की नेतृत्व वाली पीएम मोदी की सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके कर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को कई मुद्दों पर घेरा है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 09:29 AM
share Share

कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस ने कहा है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 95 दिनों में अपने 100 दिनों के एजेंडे के वादों को पूरा करने में पूरी तरह फेल रहे हैं। पार्टी ने सात प्रमुख क्षेत्रों का जिक्र करते हुए दावा किया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर आर्थिक मुद्दों और शासन संबंधी खामियों से निपटने में हर क्षेत्र में नाकामयाब रही है। गौरतलब है कि 17 सितंबर को सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे। इसी दिन पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन भी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बीते दिनों जम्मू और कश्मीर में खास तौर से जम्मू में आतंकवादी हमले हुए हैं जहां भारतीय सेना के कई बहादुर सैनिक शहीद हुए।" उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा का भी जिक्र किया जो 16 महीने से जारी है। उन्होंने मोदी पर एक बड़े आंतरिक संकट की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा, "मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री जी आपके पास राज्य को देखने का भी समय नहीं है।"

युवाओं को धोखा दे रही सरकार-खड़गे

मौजूदा वित्तीय बजट को 'जनविरोधी' बजट करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि यह बजट गरीबों और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने वाली बजट है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री और उद्योगपति गौतम अडानी से जुड़े वित्तीय हेर फेर के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, "मोदी-अडानी महाघोटाले और सेबी अध्यक्ष की चूक और कमीशन के नए खुलासे को अब और नहीं दबाया जा सकता।" खड़गे ने बेरोजगारी से निपटने के सरकार के तरीके पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नीट पेपर लीक और कथित बेरोजगारी के व्यापक मुद्दों का हवाला देते हुए सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया।

‘एक्सप्रेसवे, पुल, सड़कें, सुरंगें, जो बनवाया टूट गया’

खड़गे ने कहा, "महाराष्ट्र में पूज्य छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हो, हवाई अड्डों की छत हो, नई संसद हो या अयोध्या में भगवान राम का मंदिर हो, एक्सप्रेसवे, पुल, सड़कें, सुरंगें हों आपने जो भी बनाने का दावा किया है उन सभी में खामियां हैं।" उन्होंने आगे सरकार पर रेलवे सुरक्षा को खतरे में डालने और बाढ़ से प्रभावित राज्यों को पर्याप्त राहत प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार को 'यूपीएस में 'यू' टर्न लेने और लेटरल एंट्री पर संविधान का समर्थन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।' खड़गे ने कहा, "कोई नहीं जानता कि 100 दिनों के लिए आपका एजेंडा क्या था। लेकिन 95 दिनों में देश आपकी निष्क्रियता के वजह से गंभीर परिणाम भुगत रहा है!"

क्या था मोदी सरकार का प्लैन

आम चुनावों से पहले मोदी सरकार ने अपने पहले 100 दिनों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की थी। इसका उद्देश्य अपने तीसरे कार्यकाल के लिए नींव तैयार करना था। इस एजेंडे में 50 से 70 लक्ष्य शामिल होने की उम्मीद थी जिन्हें तीन भागों में बांटा गया था- तत्काल (श्रेणी ए), मध्यावधि (श्रेणी बी), और दीर्घकालिक (श्रेणी सी)। श्रेणी ए के उद्देश्य जो सबसे जरूरी थे, की घोषणा पीएम मोदी खुद करने वाले थे। श्रेणी बी के उद्देश्यों को सरकार के पहले कुछ दिनों के अंदर केंद्रीय मंत्रियों द्वारा घोषित किया जाना था जबकि श्रेणी सी के लक्ष्य को अगले दो से तीन सालों में लागू किया जाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें