Hindi Newsदेश न्यूज़Congress Kerala Congratulates Kangana Ranaut For Pure Veg Cafe Social Media Reactions

कंगना रनौत ने मनाली में खोला कैफे, कांग्रेस ने दी बधाई तो उठे सवाल- अकाउंट हैक हो गया

  • कंगना रनौत ने कहा है कि मनाली स्थित उनका कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ ग्राहकों के लिए ‘वैलेंटाइन डे’ पर खुल जाएगा। रनौत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर कैफे और उसके अंदरूनी हिस्से का एक वीडियो शेयर किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत ने मनाली में खोला कैफे, कांग्रेस ने दी बधाई तो उठे सवाल- अकाउंट हैक हो गया

हिमाचल प्रदेश के मनाली में अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत ने अपने नए कैफे "द माउंटेन स्टोरी" के लॉन्च की घोषणा की है। कंगना ने इसे अपना "लंबे समय से संजोया सपना" बताया है। यह कैफे 14 फरवरी, यानी वैलेंटाइन डे पर आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। कंगना के इस कैफे को लेकर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच कांग्रेस ने भी मंडी की सांसद को बधाई दी है।

कांग्रेस ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया, "हमें आपके नए 'शुद्ध शाकाहारी' रेस्तरां के बारे में जानकर खुशी हुई। आशा है कि आप सभी पर्यटकों के लिए कुछ अद्भुत हिमाचली शाकाहारी व्यंजन परोसेंगी। इस उद्यम के लिए शुभकामनाएं!" यह संदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि कंगना रनौत बीजेपी की सांसद हैं और उनका कांग्रेस से राजनीतिक मतभेद जगजाहिर है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस का अकाउंट हैक हो गया है।

यूजर्स ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा, "मुझे 100% यकीन है कि यह अकाउंट किसी हाई स्कूल के छात्र द्वारा लंच ब्रेक में चलाया जा रहा है!" एक अन्य ने कहा, "क्या यह अकाउंट हैक हो गया है?" वहीं, कांग्रेस समर्थकों के बीच भी इस पोस्ट को लेकर असहमति देखने को मिली। एक यूजर ने लिखा, "आप लोग ऐसी सस्ती पोस्ट डालते हो और फिर चुनाव हारने की वजह ढूंढते हो? इस देश की सोच और राजनीति को पूरी तरह नजरअंदाज करने के लिए भी दिमाग चाहिए!"

कैसा है कंगना का नया कैफे?

कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले ही अपने कैफे "द माउंटेन स्टोरी" की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वीडियो में कैफे का इंटीरियर, लकड़ी के फर्नीचर, हल्की रोशनी वाले झूमर और पारंपरिक हिमाचली डिजाइन दिखाई दे रहा है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "बचपन का सपना साकार हुआ। हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे।"

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत के खिलाफ जावेद की गैरजमानती वॉरंट की मांग, कोर्ट ने दिया आखिरी मौका
ये भी पढ़ें:अंकिता ने एल्विश के शो में किया दावा, बोलीं- फ्री में की थी कंगना की मणिकर्णिका

कंगना रनौत ने कहा है कि मनाली स्थित उनका कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ ग्राहकों के लिए ‘वैलेंटाइन डे’ पर खुल जाएगा। रनौत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर कैफे और उसके अंदरूनी हिस्से का एक वीडियो शेयर किया। प्रशंसकों ने अभिनेत्री का एक पुराना इंटरव्यू ढूंढ निकाला, जिसमें उन्होंने निकट भविष्य में कैफे खोलने की इच्छा जताई थी। वर्ष 2013 के एक इंटरव्यू में अभिनेत्री के साथ दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं। जब रनौत से पूछा गया कि वह 10 साल बाद खुद को कहां देखती हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक रेस्तरां खोलना चाहती हैं।

उस पुराने वीडियो में रनौत कहती हैं कि वह कहीं एक बहुत ही सुंदर और छोटा रेस्तरां खोलना चाहती हैं। इंटरव्यू में पादुकोण ने तुरंत जवाब दिया, "मैं आपकी पहली ग्राहक बनूंगी"। वीडियो को 'इंस्टाग्राम' पर फिर से साझा करते हुए रनौत ने पादुकोण को टैग किया और लिखा कि दीपिका पादुकोण आपको पहली ग्राहक होना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें