Hindi Newsदेश न्यूज़CM Siddaramaiah says I will retire from politics if PM Modi proves allegations against Congress

पीएम मोदी ने आरोप साबित कर दिए तो छोड़ दूंगा राजनीति, सिद्धारमैया की खुली चुनौती

  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के आरोपों को सरासर झूठ बताया और चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी आते हैं और सफेद झूठ बोलकर चले जाते हैं। अगर वह अपने आरोप साबित कर देंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के उन आरोपों की आलोचना की कि कांग्रेस सरकार ने राज्य में लोगों को लूटा और उसे इलेक्शन में खर्च किया। शनिवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में सीएम सिद्धारमैया ने चुनौती दी कि प्रधानमंत्री को अपने आरोप साबित करें। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। मालूम हो कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। सीएम सिद्धारमैया ने शनिवार को सोलापुर में महा विकास अघाड़ी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के आरोपों को सरासर झूठ बताया और चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी आते हैं और सफेद झूठ बोलकर चले जाते हैं। अगर वह अपने आरोप साबित कर देंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। आखिर मोदी मेरी चुनौती को स्वीकार क्यों नहीं करते हैं? क्या उन्हें किसी बात का डर है?' सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी दावा कहते हैं कि कल्याण गारंटी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगी। मगर, भाजपा ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चुनावों के दौरान इसी तरह की गारंटी दी थी। आखिर प्रधानमंत्री झूठ का सहारा क्यों ले रहे हैं? मोदी सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं भी दिखाई हैं। इसके तहत अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया, जबकि किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं हुआ।'

'अघाड़ी में कैसे भगदड़ मची हुई'

सोलापुर में कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी की चुनावी रैली हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आप सब देख रहे हैं कि अघाडी में कैसे भगदड़ मची हुई है। अभी से अ में मुख्यमंत्री पद के लिए खींचतान, नूराकुश्ती चल रही है।’ उन्होंने कहा कि एक पार्टी पूरे दिन अपने नेता को मुख्यमंत्री बताने में लगी रहती है। दूसरी पार्टी और कांग्रेस वाले उनकी दावेदारी खारिज करने में लगे रहते हैं। चुनाव से पहले जिनका ये हाल है, वो आघाडी वाले महाराष्ट्र को कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकते। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एमवीए वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं, वह ऐसी गाड़ी है जिसमें न पहिये हैं और ना ही ब्रेक है। उन्होंने कहा, ‘कौन चलाएगा, इसके लिए मारामारी है। आघाडी सबसे अस्थिर गाड़ी है, ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें