Hindi Newsदेश न्यूज़chinmay prabhu Those who harmed Sanatan Dharma got wiped out themselves CM manik saha

सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने वाले खुद मिट गए, बांग्लादेश के हाल पर भारत में भड़के CM

  • सीएम मणिक साहा ने कहा, 'सनातन धर्म न्याय और मूल्यों से जुड़ा है। इतिहास गवाह है कि जिसने भी सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, वह खुद ही खत्म हो गए हैं।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में हिन्दू भिक्षु चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी की मुद्दा तूल पकड़ रहा है। अब भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉक्टर मणिक साहा ने कहा है कि सनातन धर्म को जिसने भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, वो खत्म हो गए हैं। चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद से ही बांग्लादेश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। उन्हें सोमवार को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।

सीएम साहा ने कहा, 'सनातन धर्म न्याय और मूल्यों से जुड़ा है। इतिहास गवाह है कि जिसने भी सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है, वह खुद ही खत्म हो गए हैं।' इधर, पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों, धार्मिक संस्थानों और सनातनी भावनाओं पर जारी हमले पूरी तरह अलोकतांत्रिक हैं।'

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं मानवाधिकारों के सिद्धांतों का उल्लंघन हैं। देव ने कहा, 'मैं ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूं...।'

बंगलादेश में वकील की हत्या के आरोप में छह लोगों को किया गिरफ्तार

बंगलादेश के चटगांव शहर में एक वकील की हत्या के मामले में बुधवार को कम से कम छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया। हिन्दू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के अनुयायियों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान एक वकील की हत्या के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।

चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने वकील सैफुल इस्लाम अलिफ की हत्या के सिलसिले में संदेह के आधार पर इन छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां मंगलवार को चिन्मय कृष्णा को जमानत न दिए जाने के बाद भड़की हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों पर जानलेवा हमला किया गया था।

मुख्य सलाहकार के कार्यालय के प्रेस विंग ने कहा कि वीडियो फुटेज के जरिए छह लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि सीएमपी ने पुलिस पर बर्बरता और हमले के लिए 21 लोगों को हिरासत में लिया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें