Hindi Newsदेश न्यूज़Chimte wale baba again lost his temper and beat the man over a strange question VIDEO VIRAL

महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा ने फिर खोया आपा, अजीब से सवाल पर शख्स को पीटा; VIDEO वायरल

  • पहले एक यूट्यूबर के सवाल पर भड़के महाकाल गिरी ने उस पर चिमटे से वार कर दिया था। अब एक बार फिर उन्हें एक शख्स को नाराज कर दिया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा ने फिर खोया आपा, अजीब से सवाल पर शख्स को पीटा; VIDEO वायरल

महाकुंभ 2025 में जहां कई साधु-सन्यासी ने अपना डेरा जमाया हुआ है इस बीच चिमटे वाले बाबा के नाम से मशहूर महंत महाकाल गिरी सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर बाबा का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बार फिर अपना आपा खोते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे शख्स को बाबा से बात करने से रोक रहा है। वहीं दूसरा शख्स कहता है, “थोड़ी सी तो बात कर लेने दो।” इस पर बाबा अचानक गुस्से में आ गए और उस शख्स पर हाथ उठा दिया। जैसे ही शख्स वहां से भागा, बाबा ने उसका पीछा भी किया।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब बाबा अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आए हैं। कुछ दिन पहले का वाकया भी लोगों के बीच खूब चर्चित हुआ था। तब बाबा गहरी साधना में लीन थे, जब एक यूट्यूबर ने उनसे कुछ सवाल पूछने शुरू कर दिए। पहले तो बाबा ने सहजता से जवाब दिए, लेकिन जैसे ही यूट्यूबर ने पूछा, “आप लोग कौन सा भजन गाते हैं?” इस पर बाबा असहज हो गए।

इसके बाद गुस्से में बाबा ने पास रखा अपना चिमटा उठाया और यूट्यूबर की तरफ बढ़ने लगे। यह देख यूट्यूबर घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश में अपना माइक्रोफोन तक गिरा बैठा। यह नजारा वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। महाकुंभ के दौरान बाबा की ऐसी घटनाएं लोगों के बीच मनोरंजन का केंद्र बन गई हैं।

यहां देखें वीडियो

अगला लेखऐप पर पढ़ें