Chilean President Gabriel Boric Font is an admirer of PM Modi what he said आपका अलग दर्जा है, किसी से भी बात कर सकते हैं; PM मोदी के मुरीद हुए इस देश के राष्ट्रपति, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Chilean President Gabriel Boric Font is an admirer of PM Modi what he said

आपका अलग दर्जा है, किसी से भी बात कर सकते हैं; PM मोदी के मुरीद हुए इस देश के राष्ट्रपति

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि लैटिन अमेरिका क्षेत्र में चिली भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है तथा दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने के कई अवसर हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
आपका अलग दर्जा है, किसी से भी बात कर सकते हैं; PM मोदी के मुरीद हुए इस देश के राष्ट्रपति

भारत दौरे पर आए चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक फोंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने जियोपॉलिटिस्क के मामले में पीएम मोदी को 'अहम खिलाड़ी' करार दिया है। खास बात है कि पहली बार भारत के आए फोंट ने दोनों देशों के बीच व्यापार से लेकर रक्षा तक कई अहम मोर्चों पर संबंध मजबूत करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चिली के समकक्ष के सम्मान में भोज का आयोजन किया था। इस मौके पर फोंट ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'आप दुनिया में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। आजकल आपका एक विचित्र दर्जा है कि आप दुनिया के किसी भी नेता से बात कर सकते हैं। पुतिन, ट्रंप, जेलेंस्की, यूरोपीय संघ, लैटिन अमेरिकी नेता और ईरान किसी से भी। यह ऐसा दर्जा है, जो किसी भी नेता के पास नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'आप जियोपॉलिटिक्स में अहम खिलाड़ी हैं।' खास बात है कि पीएम मोदी ने बीते साल जुलाई में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। इसके अगले ही महीने वह यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा पर राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से मिलने पहुंचे थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि लैटिन अमेरिका क्षेत्र में चिली भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है तथा दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने के कई अवसर हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत और चिली के बीच व्यापार बढ़ा है तथा कई भारतीय कंपनियों ने चिली में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावना है। फोंट का उनकी पहली भारत यात्रा पर स्वागत करते हुए मुर्मू ने कहा कि छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रपति पद तक की उनकी राजनीतिक यात्रा दुनिया भर के युवा नेताओं के लिए प्रेरणा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह यात्रा भारत-चिली संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब 'हम राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं।'

मुर्मू ने कहा कि चिली लैटिन अमेरिका क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। उन्होंने कहा, 'भारत और चिली की राजनीतिक और आर्थिक प्राथमिकताएं एक-दूसरे की पूरक हैं।'