Hindi Newsदेश न्यूज़Child Rights Body issues notice to Diljit Dosanjh No songs promoting alcohol and violence

पटियाला पैग जैसे गाने ना गाएं, कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को बाल आयोग ने थमाया नोटिस

  • चंडीगढ़ की चाइल्ड राइट्स बॉडी ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को नोटिस थमाया है। बाल आयोग ने दिलजीत से शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने की अपील की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 12 Dec 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ का Dil-Lumanti टूर इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। इस बीच तेलंगाना सरकार के बाद अब चंडीगढ़ के बाल आयोग ने भी दिलजीत दोसांझ को नोटिस थमाया है। 14 दिसंबर को होने वाले कॉन्सर्ट से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस जारी करते हुए दिलजीत से शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने की अपील की है। आयोग ने कहा है कि वह अपने कार्यक्रम के दौरान 'पटियाला पैग' जैसे कुछ हिट गाने न गाएं। आयोग का कहना है कि ऐसे गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं।

Dil Lumanti India Tour के तहत दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ एग्जिबिशन ग्राउंड सेक्टर 34 में परफॉर्म करने वाले हैं। इससे पहले बाल आयोग ने बुधवार को कहा, 'पटियाला पैग, 5 तारा और केस' जैसे गाने न गाएं जिसमें शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा दिया गया हो, भले ही उनमें शब्दों का हेर-फेर कर दिया गया हो। ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं।" इसमें दिलजीत को यह जिम्मेदारी लेने के लिए भी कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान 25 साल से कम आयु के युवाओं को शराब नहीं परोसी जाए।

बाल आयोग ने दोसांझ को लाइव शो के दौरान मंच पर बच्चों को आमंत्रित न करने की भी सलाह दी है। आयोग के मुताबिक यहां साउंड लेबल 120 डीबी से ज्यादा होता है जो उनके लिए हानिकारक है। बाल आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने कहा है कि दिलजीत दोसांझ के पिछले कॉन्सर्ट के दौरान छोटे बच्चों को मंच पर बुलाया गया था। इसलिए ऐसे नोटिस जारी किए गए हैं। सिंगर दिलजीत के अलावा, आयोजकों ने सारेगामा इंडिया लिमिटेड, जोमैटो लाइव और रिपल इफेक्ट स्टूडियो को भी नोटिस भेजा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें