Hindi Newsदेश न्यूज़Chhatrapati Shivaji Maharaj statue Maharashtra Khalistan supporters Canada rally top five

शिवाजी की मूर्ति गिरने को लेकर PM की माफी पर बरसे उद्धव, पुणे में सनसनीखेज हत्याकांड; टॉप-5

  • मुंबई से करीब 480 किलोमीटर दूर मालवण तहसील के राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा योद्धा की प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गई थी। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर किया था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। रविवार को मूर्ति ढहने के विरोध में मुंबई में एक विशाल रैली का नेतृत्व करते हुए उद्धव ठाकरे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने जो माफी मांगी है उसमें अहंकार की भावना ज्यादा नजर आ रही थी। वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को शुद्ध नस्ल के 24 घोड़े गिफ्ट किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल किए गए तोपखाने के गोलों के बदले यह तोहफा दिया गया। इनमें ओर्लोव ट्रॉटर नस्ल के 19 घोड़े और 5 घोड़ियां हैं जिन्हें किम जोंग का फेवरेट माना जाता है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की झांकी, पूर्व CM बेअंत सिंह के हत्यारे का सम्मान

कनाडा में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने एक हत्यारे के समर्थन में झांकियां निकालीं। इसके जरिए 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर को श्रद्धांजलि दी गई। यह झांकी शनिवार को वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास निकाली गई, जिसमें दिवंगत सीएम की तस्वीरों के साथ खून से लथपथ बम विस्फोट वाली कार शामिल की गई। पढ़ें पूरी खबर...

अहंकार की आ रही बू; शिवाजी की मूर्ति गिरने पर PM की माफी पर बरसे उद्धव

महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। रविवार को मूर्ति ढहने के विरोध में मुंबई में एक विशाल रैली का नेतृत्व करते हुए उद्धव ठाकरे पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने जो माफी मांगी है उसमें अहंकार की भावना ज्यादा नजर आ रही थी। विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में इस विशाल रैली का नेतृत्व किया। पढ़ें पूरी खबर...

पदक जीतने वाले पैरा एथलीटों को पीएम ने दी बधाई, अवनि से नहीं हो पाई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों से बात की और उन्हें खेलों में पदक जीतने पर बधाई दी। भारत ने रविवार तक पेरिस पैरालंपिक खेलों में कुल पांच पदक जीते हैं। शूटर अवनि लेखरा ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। अवनि ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारत की ही मोना अग्रवाल ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीतकर दिन को यादगार बना दिया। पढ़ें पूरी खबर...

पुणे में सनसनीखेज हत्याकांड, अशफाक ने अपनी बहन के टुकड़े कर नदी में फेंका

महाराष्ट्र के पुणे में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में 51 साल के अशफाक खान और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। इन पर अपनी 48 साल की बहन सकीना की हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने शव के टुकड़े-टुकड़े करके मुठा नदी में बहा दिया। दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...

पुतिन ने किम जोंग उन को गिफ्ट किए 24 घोड़े, यूक्रेन युद्ध से कैसा कनेक्शन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को शुद्ध नस्ल के 24 घोड़े गिफ्ट किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल किए गए तोपखाने के गोलों के बदले यह तोहफा दिया गया। इनमें ओर्लोव ट्रॉटर नस्ल के 19 घोड़े और 5 घोड़ियां हैं जिन्हें किम जोंग का फेवरेट माना जाता है। 2 साल पहले भी प्योंगयांग को इसी ब्रीड के 30 घोड़े दिए गए थे। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें