Hindi Newsदेश न्यूज़chhatrapati shivaji maharaj did not hate Muslims Asaduddin Owaisi is telling the history of Marathas Watch VIDEO

जब नवाब की पत्नी को शिवाजी के सामने पेश किया गया... ओवैसी बता रहे मराठाओं का इतिहास

  • 'हमारे मराठा भाइयों से मैं कहना चाहूंगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असदुद्दीन ओवैसी बहुत इज्जत करता है और रहेगा इंशाअल्लाह। क्यों करता था, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
जब नवाब की पत्नी को शिवाजी के सामने पेश किया गया... ओवैसी बता रहे मराठाओं का इतिहास

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा शिवाजी के नाम पर गलत प्रोपेगैंडा फैला रही है। साथ ही कहा है कि शिवाजी कभी भी मुसलमानों से नफरत नहीं करते थे। पार्टी के आधिकारिक हैंडल से उनका वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह शिवाजी की तारीफ कर रहे हैं।

क्या बोले ओवैसी

ओवैसी का कहना है कि वह शिवाजी महाराज की बहुत इज्जत करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे मराठा भाइयों से मैं कहना चाहूंगा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की असदुद्दीन ओवैसी बहुत इज्जत करता है और करता रहेगा इंशाअल्लाह। क्यों करता था, क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे। ये बीजेपी का झूठा प्रोपेगैंडा है।'

उन्होंने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज जब कल्याण को फतह किए, तो कल्याण के नवाब की बहू उनके सामने लाई गई थी। तब शिवाजी महाराज ने कहा था कि यह मेरी बहू की तरह है और वापस भेज दिया था।'

बीजेपी से सवाल

एक जनसभा के दौरान उन्होंने शिवाजी को लेकर भाजपा से भी कई सवाल किए। AIMIM चीफ ने कहा, 'बोलो बीजेपी वालों और आरएसएस वालों जब आगरा के किले में छत्रपति शिवाजी महाराज निकलकर भागे वहां से निकले, तो कौन उनके साथ था? मदारी मेहतर उसके साथ था और वह मुसलमान था। छत्रपति शिवाजी का टॉप का जनरल कौन था नाम बताओ? इब्राहिम खान उसका नाम था।'

उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी वाले बताओ कि शिवाजी महाराज के पास जो लॉ का अफसर कौन था? काजी हैदर उनका नाम था। जब शिवाजी महाराज से कहा गया कि काजी हैदर है, मुसलमान है, तो छत्रपति शिवाजी महाराज ने कहा कि इंसान की काबिलियत उसके मजहब से नहीं उसके काम से होती है। मगर बीजेपी वाले अलग ही कैसेट बजाते हैं...।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें