Hindi Newsदेश न्यूज़Chennai PhD grooms marriage demands from bride include ideal BMI a child and grace

सुंदर-सुशील ही नहीं, सही वजन और एक बच्चा, दुल्हन के लिए लड़के की डिमांड को देख कर चकराए लोग

  • चेन्नई के पीएचडी लड़के की डिमांड इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। एक मैसेज के जरिए शख्स आदर्श वजन, एक बच्चा और घर को अपनी ऊर्जा से खुशनुमा बनाने वाली दुल्हन की डिमांड कर रहा है।

सुंदर-सुशील ही नहीं, सही वजन और एक बच्चा, दुल्हन के लिए लड़के की डिमांड को देख कर चकराए लोग
Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 10:22 AM
हमें फॉलो करें

दुल्हन के लिए सुंदर, सुशील होने जैसी मांगें तो अपने कई बार सुनी होंगी। अब इस लिस्ट में मॉडर्न चीजें जुड़ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप मैसेज खूब वायरल हो रहा है। इस मैसेज में एक शख्स ने अपनी होने वाली दुल्हन से मांगों की लंबी लिस्ट बनाई है। इस मैसेज में शख्स एक ऐसी साथी चाहता है जिसका बीएमआई यानी शरीर के वजन और लंबाई का अनुपात 24 के अंदर हो जो बिना किसी मदद के घर के सभी काम कर सके और जो अपनी नौकरी को जरूरी ना समझे। इंटरनेट पर कुछ लोगों ने उसकी मानसिकता पर सवाल उठाए हैं और जमकर सुनाया है।

प्रसिद्ध गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, "यह डिमांड की लिस्ट है जो एक दूल्हे ने एक भावी दुल्हन को भेजी थी जो मेडिको है। दूल्हा पीएचडी और गोल्ड मेडलिस्ट है। LOL।" पोस्ट में एक मैसेज दिखाई दे रहा है जिसमें लिखा है, “दुल्हन के बारे में- उसे अपने घर और परिवार के मामलों को संभालने के लिए शालीन, सक्षम और स्मार्ट होना चाहिए।” सूची की पहली कुछ पंक्तियों में लिखा है, "परिवार की जीवनशैली में रंग, विविधता और जीवंतता लाने के लिए ऊर्जावान होना चाहिए, जिसमें भोजन, कपड़े और जीवनशैली शामिल हैं। यदि वह 24 बीएमआई के भीतर है तो आदर्श है।"

इस पोस्ट को एक्स पर 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2600 के करीब लाइक्स के साथ पोस्ट वायरल हो गया है। लोगों ने पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दिखाते हुए कमेंट किए हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा, "बीएमआई का भी जिक्र किया गया है दिलचस्प है। मैं सच में किसी तरह इस दूल्हे की तस्वीर देखना चाहूंगा और देखना चाहूंगा कि वह इस मामले में खुद कैसा है।" वहीं एक दूसरे यूजर ने उसका साथ देते हुए लिखा, "वे अपनी प्राथमिकताएं रखने का हकदार है जिस तरह से दुल्हन के परिवार की होती है (6 डिजिट वेतन, शादी के बाद माता-पिता से अलग रहना, आदि)।"

वहीं कुछ यूजर ने मजेदार कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, “अगर भाई अपनी मानसिकता नहीं बदलता है तो उसे अपनी पूरी ज़िंदगी अकेले ही गुज़ारनी पड़ेगी।” वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, “मैं उसकी सराहना करता हूं कि कम से कम यह ईमानदार तो है।”

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें