Hindi Newsदेश न्यूज़Change the name of India Gate to Bharat Mata Dwar BJP Muslim leader demands from PM

जिस तरह आपने पुराने घावों को भरा...; BJP के मुस्लिम नेता की ‘इंडिया गेट’ को लेकर PM से बड़ी मांग

  • भाजपा नेता का कहना है कि ‘इंडिया गेट’ को ‘भारत माता द्वार’ करने से उस स्तम्भ पर दर्ज हजारों शहीद देश भक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार करने की कृपा करें।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी के एक मुस्लिम नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली स्थित इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इंडिया गेट का नाम 'भारत माता द्वार' करने की मांग की है। इस बारे में पीएम को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी शासन में गुलामी के अन्य दागों को धोया गया है, उसी तरह इंडिया गेट का नाम भी बदला जाना चाहिए।

'जिस तरह आपने पुराने घावों को भरा…'

पीएम मोदी को संबोधित अपनी चिट्ठी में सिद्दीकी ने लिखा , 'आपको नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी है। जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता और अंग्रेजों द्वारा दिए गए घावों को भरा गया है एवं गुलामी के दागों को धोया है, इससे पूरे भारत में खुशी है।'

पुराने नाम बदलने का उदाहरण दिया

पत्र में सिद्दीकी ने आगे लिखा, 'महोदय आपने क्रूर मुगल औरंगजेब के नाम पर बनी सड़क का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगी किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई एवं राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है, उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें।'

नाम बदलने के पीछे की वजह भी बताई

आगे नाम बदलने के फायदे बताते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा, 'इंडिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तम्भ पर दर्ज हजारों शहीद देश भक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रस्ताव पर विचार कर भारत माता द्वार करने की कृपा करें।'

इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करें; भाजपा के मुस्लिम नेता ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें:PM मोदी ने दी खास सौगात; जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन, तेलंगाना में नया टर्मिनल
ये भी पढ़ें:आप क्यों नहीं बन सकते PM; HC के पूर्व जज ने गडकरी के सामने की मोदी की आलोचना
ये भी पढ़ें:मस्जिदों पर दावा छोड़ो, चादर चढ़ाने का कोई फायदा नहीं; ओवैसी का PM मोदी पर तंज
ये भी पढ़ें:'BJP माचिस की तीली जिसने मणिपुर को जलाया', मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा निशाना
अगला लेखऐप पर पढ़ें