आंध्र प्रदेश में मंदिरों की होगी 'सफाई', नेतन्याहू ने हिज्बुल्लाह को दी चेतावनी; टॉप-5 न्यूज
- सीएम नायडू के अनुसार, नई सरकार के गठन के तुरंत बाद उन्होंने टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी को तिरुमाला को पूरी तरह से पवित्र करने का निर्देश दिया, जिन्होंने लड्डुओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई कदम उठाए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति लड्डू विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मंदिरों में जल्द ही 'सफाई प्रक्रिया' शुरू की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, नायडू ने तेलुगु देशम पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के सशस्त्र समूह हिज्बुल्लाह को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि तेल अवीव ने हाल के दिनों में हिज्बुल्लाह पर इस तरीके से हमले किए हैं जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी 'सफाई', तिरुपति लड्डू विवाद पर चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति लड्डू विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मंदिरों में जल्द ही 'सफाई प्रक्रिया' शुरू की जाएगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नायडू ने तेलुगु देशम पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। साथ ही, उन्होंने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। पढ़ें पूरी खबर...
बेईमान होता तो 3000 करोड़ खा जाता; केजरीवाल बोले- दाग के साथ नहीं रह सकता जिंदा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर पर जनता की अदालत लगाई। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और जेल से बाहर इस्तीफा देने के पीछे की वजह भी बताई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दाग के साथ नहीं जी सकता। उन्होंने लोगों से सवाल भी किया कि अगर मैं बेईमान होता तो क्या बिजली और महिलाओं की बस यात्रा फ्री कर सकता था? पढ़ें पूरी खबर...
MP में सेना की स्पेशल ट्रेन के सामने धमाका, साजिश या शरारत; हो रही जांच
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से गुजर रहे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर नेपानगर तहसील के समीप स्थित सागफाटा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही सेना की एक स्पेशल ट्रेन के सामने धमाके की आवाज सुनाई देने का मामला सामने आया है। विस्फोटक की आवाज सुनकर चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी। घटना की सूचना नजदीकी स्टेशन मास्टर को भी दी गई, लेकिन मामले का पता तब चला जब जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर...
US में अंधाधुंध गोलीबारी; 4 लोगों की मौत और 20 घायल, ग्रुप में आए थे हमलावर
अमेरिका के अलबामा में देर रात हुई गोलीबारी में 4 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शहर के सबसे लोकप्रिय मनोरंजन स्थलों में से एक फाइव प्वाइंट साउथ इलाके में हुई। मैगनोलिया एवेन्यू के पास 20वीं स्ट्रीट पर रात 11 बजे के बाद अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी। बताया जा रहा है कि शूटर्स का एक ग्रुप था जिसने भीड़ में अंधाधुंध फायरिंग की। चार मौतों के अलावा 20 लोग घायल भी हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
'अगर हिज्बुल्लाह अभी तक नहीं समझा तो वादा है कि...', नेतन्याहू की चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के सशस्त्र समूह हिज्बुल्लाह को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने रविवार को कहा कि तेल अवीव ने हाल के दिनों में हिज्बुल्लाह पर इस तरीके से हमले किए हैं जिसकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने नेतन्याहू के हवाले से कहा, 'अगर हिज्बुल्लाह को मैसेज समझ नहीं आया है, तो मैं वादा करता हूं कि वह जरूर समझेगा।' पढ़ें पूरी खबर...