पुणे में 26 साल की CA की मौत पर अब केंद्र ने लिया संज्ञान, मां ने कंपनी पर लगाया था आरोप
- अर्नस्ट एंड यंग इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को चिट्ठी लिखकर अन्ना की मां ने कहा था कि काम का प्रेशर इतना ज्यादा था कि कंपनी ज्वॉइन करने के चार महीने बाद ही उसकी मौत हो गई।
अर्नस्ट एंड यंग इंडिया में काम कर रही 26 साल की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की कथित तौर पर काम के तनाव के कारण हुई मौत पर बवाल हुआ है। इस बीच अब केंद्र ने मामले पर संज्ञान लिया है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें यह जानकारी मिली है और अन्ना पेरायिल की मौत के कारणों की जांच की जाएगी। श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत से बहुत दुखी हूं। कंपनी में असुरक्षित और शोषणकारी वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है। हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर शिकायत पर संज्ञान लिया है।"
इससे पहले बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से संज्ञान लेने की अपील की थी। शोभा करंदलाजे ने इसी पोस्ट पर जवाब दिया है। राजीव चंद्रशेखर ने अन्ना की मौत को बहुत दुखद और कई स्तरों पर परेशान करने वाला बताया है। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया में काम करने के लिए शोषणकारी वातावरण के परिवार के आरोपों की जांच की मांग की थी।
मेरी दुनिया टूट गई- अनीता ऑगस्टीन
इससे पहले पीड़िता की मां ने अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को एक चिट्ठी लिखी थी। अन्ना की मां अनीता ऑगस्टीन ने कहा है कि उनकी बेटी की कंपनी ज्वॉइन करने के चार महीने बाद ही मौत हो गई और उन्होंने कंपनी से ऐसी कार्य संस्कृति को बदलने का को कहा है जो हद से ज्यादा काम का महिमामंडित करती है। उन्होंने लिखा कि अन्ना एक बेहतरीन छात्रा थी जिसने स्कूल और कॉलेज में टॉप किया और कठिन चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा को डिस्टिंक्शन के साथ पास किया। उन्होंने लिखा, “EY उसकी पहली नौकरी थी और वह ऐसी प्रतिष्ठित कंपनी का हिस्सा बनकर रोमांचित थी। लेकिन चार महीने बाद, 20 जुलाई, 2024 को, जब मुझे यह पता चला कि अन्ना का निधन हो गया है तो मेरी दुनिया टूट गई। वह सिर्फ़ 26 साल की थी।"
‘देर रात, वीकेंड्स पर भी काम करती थी’
उन्होंने बताया, "शनिवार 6 जुलाई को मैं और मेरे पति अन्ना के सीए दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पुणे पहुंचे। चूंकि वह पिछले एक सप्ताह से देर रात (लगभग 1 बजे) अपने पीजी में पहुंचने पर सीने में जकड़न की शिकायत कर रही थी इसलिए हम उसे पुणे के हॉस्पिटल ले गए। हमें बताया गया कि उसे पर्याप्त नींद नहीं मिल रही थी और वह बहुत देर से खाना खा रही थीं। मां ने बताया था कि डॉक्टर को दिखाने के बाद भी वह काम करने पर जोर दे रही थी और कहा था कि उसे बहुत काम करना है और उसे छुट्टी नहीं मिलेगी। उस रात वह फिर से देर से अपने पीजी में लौटीं। अनीता ऑगस्टीन ने लिखा कि अन्ना देर रात तक काम करती थी, यहां तक कि वीकेंड्स पर भी। उन्होंने बताया, "अन्ना पूरी तरह थक कर अपने कमरे में लौटती थी। परिवार ने कहा कि वे बहुत दुखी थे क्योंकि कंपनी की ओर से कोई भी अन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ।
अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया ने क्या कहा
अब अर्नस्ट एंड यंग इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह अन्ना की मौत से बेहद दुखी है और परिवार के आरोपों को गंभीरता से ले रहा है। कंपनी ने कहा, "हम परिवार के आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं। हम सभी कर्मचारियों के स्वास्थ्य को सबसे अधिक महत्व देते हैं और भारत में EY फर्मों में अपने 1,00,000 कर्मचारियों के लिए अच्छा कार्यस्थल उपलब्ध कराने की कोशिश जारी रखेंगे।"