Hindi Newsदेश न्यूज़Centre appointed Vitul Kumar 1993 batch IPS officer of Uttar Pradesh cadre as Director General of CRPF

कौन हैं वितुल कुमार, जो बनाए गए CRPF के नए DG; UP से क्या कनेक्शन

इससे पहले कुमार नई दिल्ली में सीआरपीएफ निदेशालय में ही एडीजी ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे। सितंबर में ही उन्हें CRPF का विशेष महानिदेशक बनाया गया था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया है। वह अनीश दयाल सिंह की जगह लेंगे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है कि वितुल कुमार अगले नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक सीआरपीएफ के महानिदेशक का पदभार संभालते रहेंगे।

इससे पहले कुमार नई दिल्ली में सीआरपीएफ निदेशालय में ही एडीजी ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे। सितंबर में ही उन्हें CRPF का विशेष महानिदेशक बनाया गया था। अब उन्हें महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। 1968 में जन्मे कुमार मूलत: पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने इलेक्ट्रनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें