Hindi Newsदेश न्यूज़Case filed against Union Minister hd Kumaraswamy for threatening a police officer

मुश्किल में केंद्रीय मंत्री! लगे पुलिसवाले को धमकाने के आरोप, केस भी दर्ज

  • एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ जांच इन आरोपों से संबंधित है कि उन्होंने 2006 से 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में ‘श्री साई वेंकटेश्वर मिनरल्स’ (एसएसवीएम) को 550 एकड़ के खनन पट्टे की अवैध रूप से मंजूरी दी थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 01:23 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी पर पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप लगे हैं। खबर है कि इसे लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। आरोप हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ खनन मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकाया है। फिलहाल, इस मामले में जांच चल रही है।

पुलिस महानिरीक्षक एम चंद्रशेखर की शिकायत के आधार पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुमारस्वामी ने एक सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकने के लिए उसे धमकाया था। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह एक खनन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें कुमारस्वामी आरोपी हैं।

कुमारस्वामी के खिलाफ जांच इन आरोपों से संबंधित है कि उन्होंने 2006 से 2008 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून का उल्लंघन करते हुए बेल्लारी जिले में ‘श्री साई वेंकटेश्वर मिनरल्स’ (एसएसवीएम) को 550 एकड़ के खनन पट्टे की अवैध रूप से मंजूरी दी थी।

चंद्रशेखर ने संजय नगर पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा, “एसआईटी (विशेष जांच दल) ने जांच रिपोर्ट तैयार करने और आरोपी (कुमारस्वामी) पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत और सामग्री मिलने के बाद, कर्नाटक के राज्यपाल से 21 नवंबर 2023 को पत्र लिख कर कुमारस्वामी पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें