Hindi Newsदेश न्यूज़Cancer Patient son stabs doctor 7 times in Chennai hospital arrested

कैंसर पीड़िता के बेटे ने डॉक्टर को 7 बार मारा चाकू, ICU में एडमिट; पकड़ा गया शख्स

  • चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल में एक शख्स ने डॉक्टर पर चाकू से वार कर दिया। शख्स की कैंसर पीड़िता मां उसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जांच के आदेश दिए हैं और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 01:49 PM
share Share

डॉक्टरों पर हो रहे हिंसक हमलों की फेहरिस्त में अब चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में एक शख्स ने डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल में भर्ती एक कैंसर पीड़िता के बेटे ने डॉक्टर पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में डॉक्टर बालाजी को चाकू के सात वार लगे और वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। उनका इलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई के रहने वाले आरोपी विग्नेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल के कैंसर वार्ड में हुई जहां डॉ. बालाजी काम कर रहे थे। तभी विग्नेश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद विग्नेश ने भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

घटना पर निराशा जताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उन्होंने घायल डॉक्टर को जरूरी इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने घटना की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह भयावह है कि गिंडी कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यरत डॉ. बालाजी को एक मरीज के परिवार के सदस्य ने चाकू मार दिया। इस घटना में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने निर्देश दिया है कि डॉ. बालाजी को सभी जरूरी इलाज मुहैया कराई जाए और मामले की विस्तृत जांच की जाए।" उन्होंने कहा, "सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उचित उपचार प्रदान करने में हमारे सरकारी डॉक्टरों का निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी उपाय करेगी।"

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने भी मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का वादा किया है। मंत्री ने कहा, "दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कदम उठाएगी।" यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश भर के डॉक्टर अस्पतालों में कड़ी सुरक्षा और पर डॉक्टरों पर हो रहे हमलों से निपटने के लिए सख्त कानूनों की मांग कर रहे हैं। कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद यह मांग तेज हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें