Hindi Newsदेश न्यूज़BR Ambedkar Was Ready To Convert To Islam Karnataka Congress Leader Stirs Controversy

इस्लाम अपनाने को तैयार थे बाबासाहेब आंबेडकर, आज दलित होते मुसलमान: कांग्रेस नेता

  • कांग्रेस नेता सईद अजीम पीर खादरी के बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए सईद अजीम पीर खादरी ने दावा किया है कि बाबासाहेब अंबेडकर इस्लाम धर्म अपनाने वाले थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 05:40 PM
share Share

कर्नाटक कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सईद अजीम पीर खादरी ने मंगलवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए तैयार थे। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा हुआ होता तो राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर और कई दलित आज मुसलमान होते। खादरी सोमवार को कर्नाटक के शिवगांव में एक राजनीतिक रैली को संबोधित कर रहे थे। उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इससे पार्टी के विचारों का पता चलता है।

कांग्रेस नेता अजीम पीर खादरी ने भाषण में कहा, “मैंने पढ़ा था कि बाबा साहेब आंबेडकर अपने आखिरी दिनों में बौद्ध धर्म में शामिल हुए थे लेकिन अगर वह बौद्ध धर्म न अपनाते तो वह इस्लाम धर्म को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार थे।” खादरी ने आगे कहा कि अगर बाबासाहेब आंबेडकर इस्लाम धर्म अपनाते तो उनका नाम एल हनुमंथैया हसन साब होता। उनका यह बयान खास तौर पर मुस्लिम और दलित के बीच रिश्ते से जुड़ा था। खादरी ने आगे कहा, “आज भी मुस्लिम और दलितों के बीच एक गहरा रिश्ता है। आप कहीं भी दलितों को देखेंगे, वहां अक्सर मुस्लिम दरगाहें भी होंगी।” उनके मुताबिक दोनों समुदायों के बीच एक गहरा जुड़ाव है और आंबेडकर भी इस रिश्ते को समझते थे। कांग्रेस नेता ने दावा किया, "अगर बाबासाहेब आंबेडकर इस्लाम में शामिल हो गए होते तो रामप्पा (तिम्मापुर) रहीम होते, डॉ जी परमेश्वर 'पीर साहब' होते, हनुमंत गौड़ा हसन होते और मंजूनाथ तिम्मापुर 'महबूब' होते।"

कांग्रेस ने बनाई दूरी

खादरी के बयान के वायरल होने के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी ने बयान से दूरी बनाई है। भाषण में समय मंच पर मौजूद एमएलसी नागराज यादव ने न्यूज18 से बात करते हुए ‘अनुचित टिप्पणी’ बताया और कहा कि वे इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “डॉ आंबेडकर भारत के अब तक के सबसे महान नेताओं में से एक हैं। वह चाहते थे कि सभी लोग सभी धर्मों को स्वीकार करें। खादरी को इस तरह के बयानों पर लगाम लगानी चाहिए।"

भाजपा का हमला

वहीं कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए भाजपा ने कहा कि खादरी का बयान उनकी और उनकी पार्टी की अज्ञानता को दर्शाता है। भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, "हैदराबाद निजाम द्वारा आंबेडकर को इस्लाम में शामिल करने के प्रयास किए गए थे और उन्होंने उन्हें करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का प्रयास किया था। आंबेडकर ने स्पष्ट रूप से कहा था कि इस्लाम में समानता नहीं है और इसमें असहिष्णुता है।"

गौरतलब है कि सैयद अजीम पीर खादरी ने टिकट न मिलने पर पार्टी से बगावत कर दी थी और शिगगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था। इससे पहले 8 नवंबर को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा और RSS बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान से छुटकारा पाना चाहते हैं और इसे मनुस्मृति की विचारधारा पर आधारित संविधान से बदलना चाहते हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना को देश को बांटने की कोशिश कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें