Hindi Newsदेश न्यूज़boyfriend made private video of girl blackmailed more than three crore

गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए ढाई करोड़ रुपये; गिरफ्तार

  • बेंगलुरु एक युवक ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने लड़की के परिवार से तीन करोड़ से ज्यादा रुपये ठग लिए।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 01:13 PM
share Share
Follow Us on

प्यार, मोहब्बत और शादी का झूठा वादा। बेंगलुरु में एक लालची प्रेमी ने अपने शौक पूरे करने के लिए गर्लफ्रेंड से ढाई करोड़ रुपये ठग लिए। बॉयफ्रेंड ने युवती का प्राइवेट वीडियो बना लिया था। इसके बाद इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल करने लगा। वह युवती से अपने शौक पूरे करवाता था। उसने महंगी घड़ी, 80 लाख की लग्जरी एसयूवी खरीद ली।

कई महीने तक ब्लैकमेलिंग का यह खेल चलता रहा। युवती जब उसकी डिमांड पूरी करके परेशान हो गई तब पुलिस के पास शिकायत की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती और मोहन कुमार की लंबे समय से दोस्ती थी। वे बोर्डिंग स्कूल में साथ में ही पढ़ते थे। कई साल बाद जब उनकी मुलाकात हुई तो दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

कुमार ने युवती से शादी का वादा किया और इसके बाद दोनों घूमने गए। इसी ट्रिप के दौरान कुमार ने युवती के अंतरंग वीडियो बना लिए। कुछ वीडियो में उसने कहा कि युवती का चेहरा नहीं दिखेगा। लेकिन बाद में वह ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा कि अगर उसकी मांग ना पूरी की गई तो वह इंटरनेट पर वीडियो अपलोड कर देगा। इसके बाद पहले उसने युवती की दादी के अकाउंट से डेढ़ करोड़ रुपये अपने अकाउंट पर ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा 1.32 करोड़ रुपये कैश में कई बार में ले लिए।

इसके बाद भी कुमार की मांगें खत्म नहीं हो रही थीं। उसने कई बार अपने पिता के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद पीड़िता ने साहस जुटााया और पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस ने मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया। आरोपी ने ढाई करोड़ की ठगी की थी जिसमें से 80 लाख रिकवर कर लिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें