इस्लामाबाद में सड़कों पर खूनी तांडव, आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ पर NIA का ऐक्शन; टॉप 5
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद में हुए बड़े प्रदर्शन में पुलिस ने लगभग 1 हजार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें।
पाक में सेना का खूनी तांडव, इमरान की रिहाई के आंदोलन को कुचला, हजारों गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर इस्लामाबाद में हुए बड़े प्रदर्शन में पुलिस ने लगभग 1 हजार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों में शामिल पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को राजधानी के केंद्र में जमा भारी भीड़ को तितर-बितर कर दिया। गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई कानूनी मामले चल रहे हैं। इमरान खान 2018 से 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे है। वह अभी भी पाकिस्तान के एक प्रमुख नेता हैं और जनता के बीच लोकप्रिय हैं। उनकी गैरमौजूदगी में प्रदर्शन का नेतृत्व उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने किया। बता दें कि बुशरा बीबी हाल ही में जेल से रिहा हुई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ पर NIA का ऐक्शन, बंबीहा गैंग के खिलाफ 3 राज्यों में रेड
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ मामले में बड़े पैमाने पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नौ स्थानों पर की गई। एनआईए सूत्रों ने बताया कि छापेमारी दविंदर बंबीहा सिंडिकेट से जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर की गई। एजेंसी की टीमों ने हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम, पंजाब के जालंधर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिलों में संदिग्धों के ठिकानों पर कार्रवाई की। यहां पढ़ें पूरी खबर
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में हटाए, तीन निलंबित
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में दस बच्चों की मृत्यु के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र सिंह सेंगर को हटा दिया है। साथ ही कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र एवं तीन अन्य को निलंबित किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
'द दिल्ली फाइल्स' शूट करते वक्त बुरी तरह टूट गए विवेक; जो दर्द, उत्पीड़न...
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म द दिल्ली फाइल्स के शूट में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 'द दिल्ली फाइल्स' शूट करते वक्त वो कैसा महसूस कर रहे हैं। 'द दिल्ली फाइल्स' की घोषणा विवेक अग्निहोत्री ने 13 सितंबर 2021 को की थी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने बताया की बीती रात फिल्म के शूट के दौरान बुरी तरह टूट गए थे। उन्होंने बताया हर दिन सेट पर कोई ना कोई व्यक्ति बुरी तरह टूट जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पंत पर 27 करोड़ की बोली 'दिखावा', विकेटकीपर के हाथ में आएगी सिर्फ इतनी रकम
भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया। उनपर रिकॉर्डतोड़ बोली लगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 20.75 करोड़ पर आरटीएम इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन एलएसजी का इरादा नहीं डिगा। वैसे, पंत पर 27 करोड़ की बोली 'दिखावा' है क्योंकि उनके हाथ में यह पूरी रकम नहीं आएगी। चलिए, आपके बताते हैं कि 27 वर्षीय पंत की सैलरी पर कितना टैक्स लगेगा और उन्हें कितने पैसे मिलेंगे? यहां पढ़ें पूरी खबर