Hindi Newsदेश न्यूज़BJP slams Congress for calling Union Minister Kaalia Kumaraswamy

केंद्रीय मंत्री को ‘कालिया कुमारस्वामी’ कहे जाने पर कांग्रेस पर भड़की भाजपा, कहा-सैम पित्रोदा की तरह…

  • केंद्रीय मंत्री को 'कालिया कुमारस्वामी' कहने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। इससे पहले कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें कालिया कहकर विवाद खड़ा कर दिया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 03:52 PM
share Share

कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री को 'कालिया कुमारस्वामी' कहे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने कांग्रेस पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह कांग्रेस की नफरत की दुकान है। सोमवार को बीजेपी के कई नेताओं ने मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है। इनमें केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू और बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का भी नाम शामिल है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नस्लभेदी टिप्पणी है। उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस मंत्री जमीर अहमद द्वारा केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' कहने की कड़ी निंदा करता हूं। यह एक नस्लवादी टिप्पणी है। राहुल गांधी के सलाहकार ने भी दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी, उत्तर पूर्व के लोगों को चीनी, उत्तर भारतीयों को अरब के लोगों जैसा बताया था।”

वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस मंत्री ज़मीर अहमद एचडी कुमारस्वामी को कालिया कहते हैं। यह नफरत की दुकान है पहले कांग्रेस ने जाति पर बांटने की कोशिश की और अब सैम पित्रोदा की तरह नस्ल पर बांट रही है। दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी कहने के लिए सैम पित्रोदा को प्रमोशन मिला। अब राहुल गांधी जमीर को भी प्रमोट करेंगे?”

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। एक पॉडकास्ट में पित्रोदा ने कहा था कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में कई तरह के लोग एक साथ रह सकते हैं। सैम पित्रोदा ने कहा था, “पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद अंग्रेज जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम सभी भाई-बहन हैं। हम अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग रीति-रिवाजों, अलग-अलग खान-पान का सम्मान करते हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें