ये सब ड्रामा है… कोलकाता कांड मेंं ममता बनर्जी के इस्तीफा देने की पेशकश पर BJP
- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि कि वह न्याय नहीं दिलवा पाई हैं इसीलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि वह सरकार को ठीक से चला पाने में सक्षम नहीं हैं इसीलिए उनका इस्तीफा देना ही बेहतर होगा। केंद्रीय मंत्री का यह बयान आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या को लेकर कोलकाता में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आया है। इससे पहले गुरुवार को ममता बनर्जी ने खुद अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी। ममता बनर्जी के बारे में बोलते हुए जोशी ने कहा, "उन्हें जाने दें क्योंकि वह सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं। वह किसी को न्याय दिलवाने में सक्षम नहीं हैं। बेहतर है कि उन्हें चले जाना चाहिए।" उन्होंने उनके हालिया बयान को भी राजनीतिक करार दिया। जोशी ने कहा, "उन्होंने जो भी बयान दिया है वह सिर्फ एक नाटक है।"
केंद्रीय मंत्री का यह बयान तब आया है जब ममता बनर्जी के ने जूनियर डॉक्टरों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा, "मैं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मुझे पद की चिंता नहीं है। मैं पीड़िता के लिए न्याय चाहती हूं मुझे सिर्फ आम लोगों को सेहत की चिंता है।" उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी प्राथमिकता पीड़िता को न्याय और जनता को उचित स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराना है।
इन विरोध प्रदर्शनों के बीच बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने भी मुख्यमंत्री से पद छोड़ने को कहा है। किया। गांगुली ने कहा, "चलिए कल के दिन की शुरुआत अच्छी खबर के साथ करते हैं।" उन्होंने बनर्जी से स्वास्थ्य मंत्री के पद से भी इस्तीफा देने को कहा।
इस बीच बीजेपी के दिलीप घोष ने भी न्यायपालिका की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि जजों को धमकाया जा रहा है। दिलीप घोष ने कहा, "डायमंड हार्बर में जजों को धमकाया जा रहा है। उन्हें उनके घरों में धमकाया जा रहा है। इससे पहले टीएमसी ने शिक्षकों और डॉक्टरों को भी डराने की कोशिश की थी लेकिन वे उन्हें रोक नहीं पाए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।