Hindi Newsदेश न्यूज़BJP outreach on Operation Sindoor via Tiranga Yatras begin today as PM Modi sets tone

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने तय की दिशा, आज से राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

यात्रा का समन्वय बीजेपी के वरिष्ठ नेता जैसे विनोद तावड़े, तरुण चुघ और संबित पात्रा करेंगे। पार्टी ने देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की भी योजना बनाई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 07:13 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने तय की दिशा, आज से राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया। इसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए आगामी जनसंपर्क अभियान की दिशा तय कर दी। इस अभियान के तहत, बीजेपी आज 13 मई से 23 मई तक देशव्यापी 'तिरंगा यात्रा' शुरू कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी आमजन को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सेना की वीरता और मोदी सरकार के “मजबूत और सुरक्षित भारत” के संकल्प से अवगत कराएगी।

इससे पहले रविवार रात पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हुई अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी किसी भी प्रकार के विजयाभिमान से बचते हुए सैन्य बलों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी।

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर आउटरीच प्रोग्राम की योजना बनाई है। विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को पत्रकारों के लिए अलग से ब्रीफिंग आयोजित की थी। BJP के लिए एक बड़ा मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बयानों से उपजा, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच “तटस्थ स्थान पर बातचीत” की बात कही गई थी। विपक्ष ने इसपर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि भारत की पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल “आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर” पर ही होगी।

मीडिया में BJP की रणनीति

BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को पार्टी की पहली आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों को “कल्पना से परे दंड” देकर अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने, 11 एयरबेस, 100 से अधिक आतंकी और 50 सैनिक खत्म हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने अपने 100% लक्ष्य हासिल किए हैं। पात्रा ने ‘गैर-सैन्य’ पहलुओं की भी चर्चा की, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन शामिल है, जिससे पाकिस्तान की कृषि व्यवस्था और GDP पर बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई गई।

सेना की खुली मीडिया ब्रीफिंग

सोमवार को वायुसेना, सेना और नौसेना के संचालन महानिदेशकों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इससे पहले रविवार तक आधिकारिक ब्रीफिंग में विलंब की वजह लगातार हो रहे ड्रोन हमले मानी गई। BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा, “संचार में कोई देरी नहीं हुई। हमारी सरकार, सेना और विदेश मंत्रालय ने भारत की स्थिति को बहुत ही सटीक और प्रभावी ढंग से रखा है।”

ये भी पढ़ें:ट्रंप कुछ भी दावा कर निकल गए, PM मोदी ने क्यों नहीं दिया जवाब: कांग्रेस
ये भी पढ़ें:‘अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर..’, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ीं बातें
ये भी पढ़ें:संबोधन में PM मोदी ने PAK से लेकर US तक को समेटा, पढ़ें पूरा भाषण

तिरंगा यात्रा का संदेश

13 से 23 मई तक आयोजित 'तिरंगा यात्रा' में देश भर के प्रमुख स्थानों पर तिरंगा लेकर रैलियां निकाली जाएंगी। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से प्रतिष्ठित लोग भी भाग लेंगे। BJP ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 22 मिनट के संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को न केवल एक सैन्य कार्रवाई, बल्कि भारत की नई सुरक्षा नीति और आतंकवाद के खिलाफ 'नई हकीकत' के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं, यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतीक और न्याय का अटूट संकल्प है।" उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत की ताकत का प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान को कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की हर हरकत पर भारत की पैनी नजर रहेगी। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।" मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद को प्रायोजित करने वाली सरकार और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं करेगा। उन्होंने पाकिस्तान के बाहवलबपुर और मुरीदके को "आतंकवाद की यूनिवर्सिटी" करार देते हुए कहा कि भारत ने इन ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें