मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन पर भी विवाद, विमान यात्रियों के लिए 'काला महीना' रहा दिसंबर; टॉप-5
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियां उनके परिवार के सदस्यों ने सिख रीति-रिवाजों के अनुसार मजनू का टीला गुरुद्वारा के निकट यमुना नदी में विसर्जित कर दीं। अस्थियां रविवार सुबह सिंह के परिवार के सदस्यों की ओर से निगमबोध घाट से एकत्र की गईं थीं।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मंदिर खोजने और खुदाई का मामला छाया हुआ है। संभल के बाद से शहर-शहर नए मंदिर मिल रहे हैं और जगह-जगह मंदिर और शिवलिंग होने के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक दावा कर दिया है। अखिलेश ने रविवार को दावा किया कि लखनऊ में सीएम योगी जिस मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं उसके नीचे भी शिवलिंग है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के बीच दिल्ली में लगातार अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने रविवार को सात और बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
कैमरा नहीं तो गांधी परिवार भी नदारद, मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन पर BJP हमलावर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सियासत तेज हो गई है। पहले अंतिम संस्कार को लेकर राहुल गांधी ने भाजपा पर डॉक्टर मनमोहन सिंह के अपमान का आरोप लगाया था तो अब अस्थि विसर्जन के मौके पर गांधी परिवार के नदारद रहने को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा की तरफ से कहा गया कि आज वहां पर कैमरा नहीं था इसलिए गांधी परिवार का कोई सदस्य भी उपस्थित नहीं था। पढ़ें पूरी खबर...
लखनऊ में CM योगी के आवास के नीचे भी शिवलिंग, अखिलेश का दावा, बोले- खुदाई कराएं
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों मंदिर खोजने और खुदाई का मामला छाया हुआ है। संभल के बाद से शहर-शहर नए मंदिर मिल रहे हैं और जगह-जगह मंदिर और शिवलिंग होने के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक दावा कर दिया है। अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि लखनऊ में सीएम योगी जिस मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं उसके नीचे भी शिवलिंग है। अखिलेश ने उसकी भी खुदाई की मांग कर दी। पढ़ें पूरी खबर...
बांग्लादेशियों पर दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ ऐक्शन, 7 और दबोचे, यह था प्लान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के बीच दिल्ली में लगातार अवैध बांग्लादेशियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने रविवार को सात और बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया कि साउथ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस को इन अवैध घुसपैठियों के पास से बांग्लादेशी आईडी मिली है। कुछ निर्माण स्थलों पर काम कर रहे थे जबकि अन्य ब्यूटी पार्लर में काम करने की योजना बना रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
6 हादसों में 234 लोगों की मौत, विमान यात्रियों के लिए 'काला महीना' रहा दिसंबर
साल 2024 का दिसंबर विमान यात्रियों के लिए ‘काला महीना’ साबित हुआ। इस महीने दुनिया भर में कुल 6 विमान हादसे हुए, जिनमें 234 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े वाकई डराने वाले हैं और हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। दक्षिण कोरिया में एक हवाई अड्डे पर रविवार को उतरते समय यात्री विमान में आग लग गई। इस घटना में 176 लोगों की मौत हो गई। इनमें 83 महिलाएं और 82 पुरुष शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, UP में 6 डिग्री गिरेगा पारा; शीतलहर का भी अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने नए साल को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि 30 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर चलने वाली है। यानी कि नए साल के मौके पर ठंड बढ़ने जा रही है। साथ ही, अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलने जा रहा है। यूपी में अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर…