Hindi Newsदेश न्यूज़BJP angry at Congress in Saif Ali Khan case sought apology

बांग्लादेशी था शरीफुल, हिन्दुओं को बदनाम किया; सैफ अली खान केस में कांग्रेस पर भड़की BJP

  • मुंबई की एक अदालत ने रविवार को सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित अभियोजन पक्ष की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेशी था शरीफुल, हिन्दुओं को बदनाम किया; सैफ अली खान केस में कांग्रेस पर भड़की BJP

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले के मामले में अब भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों पर निशाना साध रही है। पार्टी ने विपक्ष से 'हिन्दुओं को बदनाम' करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने रविवार को ही साफ किया है कि अभिनेता के घर में घुसपैठ और हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक है। आरोपी को 5 दिनों की हिरासत में भेजा गया है।

भाजपा के आईटी हेड अमित मालवीय ने लिखा, 'मुंबई पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश का है और अवैध प्रवासी है। उसने हिन्दू पहचान रख ली थी।' उन्होंने आगे लिखा, 'अवैध अप्रवासियों का इस्तेमाल वोट बैंक के तौर पर करने वाली कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत I.N.D.I अलायंस की कई राजनीतिक पार्टियों ने इस घटना में सांप्रदायिक रंग घोलने की कोशिश की। उन्हें हिन्दुओं को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

मुंबई की एक अदालत ने रविवार को सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित अभियोजन पक्ष की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक है, और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है।

पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं।

हालांकि, बचाव पक्ष के वकील संदीप डी शेरखाने ने तर्क दिया कि उनका मुवक्किल कई वर्षों से देश में रह रहा है और उसके पास (देश में रहने के लिए) महत्वपूर्ण दस्तावेज है, और उसका परिवार भी भारत में रह रहा है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान की मौजूदगी के कारण इस मामले को तूल दिया गया है।

हालांकि, पुलिस ने यह कहते हुए 14 दिन की हिरासत की मांग की कि मामला सिर्फ एक अभिनेता के बारे में नहीं है बल्कि इसमें एक क्रूर हमला शामिल है। पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि जांच प्राथमिक चरण में है।

जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि हमले में खान को गंभीर चोटें आईं, जिसमें चाकू के ब्लेड के एक हिस्से का उनके शरीर में धंसना शामिल है। पुलिस ने अदालत को बताया कि चाकू तीन हिस्सों में टूट गया जिसके दो हिस्से मिल गए हैं, जबकि तीसरा हिस्सा आरोपी से बरामद किया जाना बाकी है।

पुलिस ने कहा कि घटना के समय आरोपी ने जो कपड़े पहने थे उनपर खून के धब्बे होंगे और जांच के हिस्से के रूप में ये कपड़े जब्त करने की जरूरत है। जांच अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की आवश्यकता है कि आरोपी अभिनेता के घर में कैसे दाखिल हुआ और हमले के पीछे का कसद क्या था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें