Hindi Newsदेश न्यूज़Big Relief To Rahul Gandhi In Savarkar Defamation Case as Pune Court Grants Bail

राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से बड़ी राहत, सावरकर से जुड़े मानहानि मामले में मिली जमानत

  • सांसद/विधायक अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश होने के बाद 25,000 रुपये के जमानती बॉण्ड पर जमानत दे दी।

Amit Kumar भाषा, पुणेFri, 10 Jan 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on

राय बरेली से कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी को पुणे की एक अदालत से बड़ी राहत मिली है। पुणे की विशेष अदालत ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित मानहानि के एक मामले में शुक्रवार को राहुल गांधी को जमानत दे दी। सांसद/विधायक अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश होने के बाद 25,000 रुपये के जमानती बॉण्ड पर जमानत दे दी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन जोशी अदालत में जमानतदार के रूप में पेश हुए। गांधी का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता मिलिंद पवार ने कहा कि अदालत ने कांग्रेस नेता को अपने समक्ष उपस्थित होने से स्थायी छूट भी प्रदान की है। पवार ने बताया कि मामले की सुनवाई अब 18 फरवरी को होगी।

यह मामला सावरकर के पोते की शिकायत पर दर्ज किया गया था और मार्च 2023 में लंदन में गांधी द्वारा दिए गए भाषण से संबंधित है। गांधी ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानी द्वारा लिखी गई एक किताब का हवाला देते हुए उन पर कुछ टिप्पणियां की थीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें