Hindi Newsदेश न्यूज़Bengaluru Municipal Corporation on ED target six offices raided Many documents seized in money laundering investigation

ED के निशाने पर बेंगलुरु महानगर पालिका, छह दफ्तरों में छापा; मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई दस्तावेज जब्त

  • करीब सात ईडी अधिकारी सुबह 11 बजे बीबीएमपी के मुख्यालय पहुंचे और बोरवेल ड्रिलिंग और स्टॉर्मवॉटर ड्रेन से संबंधित फाइलों की जांच की। एजेंसी ने इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आधा दर्जन से अधिक दफ्तरों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई ग्रेटर बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के लिए काम करने वाले इस निकाय में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार, करीब सात ईडी अधिकारी सुबह 11 बजे बीबीएमपी के मुख्यालय पहुंचे और बोरवेल ड्रिलिंग और स्टॉर्मवॉटर ड्रेन से संबंधित फाइलों की जांच की। एजेंसी ने इस दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए।

ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बीबीएमपी से जुड़े छह कार्यालयों पर छापेमारी की। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई बीबीएमपी द्वारा किए गए सिविक वर्क्स, जैसे बोरवेल खोदने और आरओ प्लांट्स की स्थापना में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई है।

जांच एजेंसी ने इन कार्यों में अनियमितताओं से जुड़े कई पुलिस शिकायतों को एक साथ जोड़कर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है। ईडी के अधिकारियों का मानना है कि इन परियोजनाओं में वित्तीय गड़बड़ियां की गई हैं, जिन्हें अब विस्तृत तरीके से खंगाला जा रहा है।

बीबीएमपी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ईडी की इस कार्रवाई का मुख्य निशाना बीबीएमपी के एक वरिष्ठ इंजीनियर हैं। छापेमारी के दौरान सार्वजनिक कार्यों से जुड़ी कई फाइलों को खंगाला गया और संबंधित दस्तावेज जुटाए गए। बता दें कि बीबीएमपी, बेंगलुरु की सबसे बड़ी और सबसे अमीर नागरिक निकाय मानी जाती है। हाल के वर्षों में बीबीएमपी के कार्यों को लेकर कई विवाद और आरोप सामने आए हैं, जिसमें सिविक इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गड़बड़ियों के आरोप शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें