Hindi Newsदेश न्यूज़Bangladeshi was trying to build illegal bunker on the border BSF stopped the construction

सीमा पर अवैध बंकर बनाने की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स, BSF ने रुकवाया निर्माण

  • india bangladesh: बॉर्डर के 150 मीटर के दायरे में कुछ भी निर्माण करने की मनाही है। लेकीन बीजीबी इस क्षेत्र में एक अवैध बंकर का निर्माण करने की कोशिश कर रही थी। बीएसएफ ने हस्तक्षेप करके उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

Upendra Thapak हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 31 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
सीमा पर अवैध बंकर बनाने की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स, BSF ने रुकवाया निर्माण

बांग्लादेश में यूनुस की अंतरिम सरकार के आने के बाद से सीमा पर हलचल तेज हो गई है। शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के सैनिक सीमा बाड़ से 150 मीटर के अंदर अवैध रूप से एक बंकर बनाने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय सीमा की सुरक्षा कर रही बीएसएफ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 31 जनवरी को बांग्लादेश के सैनिक उत्तरी बंगाल की सीमा से सटे दाहग्राम अंगारपोटा इलाके में इंटरनेशनल सीमा के 150 यार्ड्स के दायरे में बंकर निर्माण कर रहा था। हमारी तरफ से इसे लेकर आपत्ति जताई गई और उन्हें ऐसा करने से रोका गया, जिसके बाद इसका निर्माण कार्य रुक गया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद बॉर्डर पर विभिन्न जगहों पर बांग्लादेश द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण को मद्देनजर रखते हुए बीएसएफ ने बीजीबी के साथ कमांडेट लेवल की फ्लैग मीटिंग भी बुलाई। इस मीटिंग में इन सभी मुद्दों के ऊपर दोनों तरफ के उच्च अधिकारी चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें:अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ ऐक्शन, केरल में 27 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:नरसिंहानंद ने PM को खून से लिखा खत, हिंदुओं की रक्षा को पाक-बांग्लादेश में…

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में पिछले 5 अगस्त के बाद से ही खींचतान देखी जा रही है। हालांकि दोनों तरफ से ही अच्छी और बुरी दोनों तरह की बातें कहीं जा रही है तब भी सेनाओं ने बेहतर सामंजस्य बनाया हुआ है। 5 अगस्त को शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद स्थिति खराब बनी हुई है। इसके बाद से ही दोनों सेनाओं के बीच में निर्माण कार्यों, बीएसएफ कर्मियों के खिलाफ हमलों और अधिकार क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर गतिरोध बना हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें