Hindi Newsदेश न्यूज़bangladeshi girl arrest in Kolkata for illegally entering India claims she is hindu

बांग्लादेश की लड़की कर रही थी कोलकाता-मुंबई की सैर, पकड़ी गई तो बोली- मैं हिंदू हूं

  • पहले मुंबई फिर कोलकाता में घूम रही बांग्लादेशी लड़की को पुलिस ने बिना दस्तावेज और वीजा के गिरफ्तार किया है। उसने दावा किया है कि वह हिंदू है और काम के सिलसिले में आई थी। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता की एक अदालत ने रविवार को 20 वर्षीय बांग्लादेशी लड़की को बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में घुसने और घूमने के आरोप में दो सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। लड़की ने दावा किया कि वह हिंदू है और उसका नाम बेबी बिस्वास है, लेकिन उसके पास अपनी पहचान साबित करने के लिए कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं हैं। वह पिछले 12 दिन से पहले मुंबई और फिर कोलकाता घूम रही थी। पुलिस यह बताने लगाने की कोशिश कर रही है कि बिना कोई दस्तावेज के उसे इतनी सुरक्षा के बीच कितने और कैसे घुसने दिया?

लड़की को शनिवार को सियालदह रेलवे स्टेशन के पास एनटल्ली पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "महिला ने दावा किया है कि वह 12 दिन पहले भारत में घुसी थी। उसने बताया कि वह नौकरानी का काम करने के लिए मुंबई गई थी, लेकिन जब उसे पता चला कि मुंबई पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश कर रही है, तो वह कोलकाता लौट आई। महिला ने दावा किया कि वह बारिसल की रहने वाली है। उसके बयानों की पुष्टि की जा रही है।"

पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि किसने महिला को बिना पकड़े भारत में प्रवेश करने और बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर पिछले वर्ष से सीमा सुरक्षा बल तथा अन्य एजेंसियों द्वारा बढ़ाई गई सतर्कता के बावजूद कोलकाता से ट्रेन में चढ़ने में मदद की।

ये भी पढ़ें:दूरी बढ़ाने में जुटे यूनुस, ट्रेनिंग के लिए भारत आने वाले जजों का कार्यक्रम रद्द

गौरतलब है कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर कथित हमलों और बांग्लादेश स्थित इस्कॉन भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी की खबरों के बीच नवंबर में सतर्कता और कड़ी कर दी गई थी। हाल के हफ्तों में सीमावर्ती जिलों से कई अवैध अप्रवासी और कथित तौर पर उनकी मदद करने वाले बंगाल के कुछ नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पासपोर्ट रैकेट की भी जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें