Hindi Newsदेश न्यूज़Baba Siddique murder main accuse shiv kumar father reveal desire for lavish life led son to crime

ऐशो-आराम की जिंदगी का भूत... बाबा सिद्दीकी मर्डर में शूटर के पिता ने बताई शिवकुमार की कहानी

  • बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवकुमार के पिता का कहना है कि बेटे को लग्जरी लाइफ और जल्दी पैसा कमाने की सनक सवार थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 05:23 PM
share Share

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवकुमार ने दो अन्य शूटरों के साथ बीते 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या की थी। दो अन्य शूटर पहले ही पकड़े जा चुके हैं। शिवकुमार एक महीने से पुलिस को छका रहा था। यूपी पुलिस के साथ इस कार्रवाई में यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच भी शामिल थी। उसे और उसके चार साथियों को भारत-नेपाल सीमा के करीब बहराइच से पकड़ा गया। बेटे की गिरफ्तारी पर शिवकुमार के पिता का बयान आया है। उन्होंने बताया कि बेटे को लग्जरी लाइफ और जल्दी पैसा कमाने की सनक सवार थी, जिसने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया।

बाबा सिद्दीकी (66) को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर 12 अक्टूबर की रात को तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि उन्होंने सिद्दीकी की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश से मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया। शिवकुमार बहराइच का ही रहने वाला है। शिवकुमार गौतम की गिरफ्तारी के साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 23 हो गई है।

एसटीएफ के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिवकुमार गौतम, अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेन्द्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो सभी बहराइच के रहने वाले हैं।

शूटर के पिता का खुलासा

शिवकुमार गौतम के पिता बालकृष्ण कुमार का कहना है कि उनके बेटे को ऐशो-आराम की जिंदगी जीनी थी, यही वजह है कि विलासितापूर्ण जीवन जीने की चाहत ने उसे गुमराह कर दिया। उन्होंने कहा, "वह जल्दी से जल्दी धन कमाने की चाहत रखता था और इसी ने उसे अपराध की दुनिया में धकेला।" उन्होंने आगे कहा कि अगर उनका बेटा दोषी साबित होता है, तो उसके साथ हत्यारे जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए।"

लॉरेंस बिश्नोई से संबंधों की बात कबूली

पूछताछ के दौरान शिव कुमार गौतम ने 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध होने की बात कबूल कर ली है। गौतम ने बताया कि वह पुणे में स्क्रैप डीलर के रूप में काम कर रहा था, जहां उसकी मुलाकात शुभम लोनकर से हुई, जो स्क्रैप डीलर भी था, उसने कथित तौर पर उसे लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से मिलवाया था।

बाबा सिद्दीकी मर्डर के लिए 10 लाख का लालच

गौतम के अनुसार, अनमोल ने उसे हत्या करने के लिए 10 लाख रुपए देने का वादा किया था, साथ ही हर महीने खर्चे के लिए पैसे भी देता था। लोनकर और मोहम्मद यासीन अख्तर ने कथित तौर पर योजना को अंजाम देने के लिए गौतम को हथियार, कारतूस, सिम कार्ड और मोबाइल फोन मुहैया कराए थे। गौतम ने खुलासा किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मुंबई में सिद्दीकी की रेकी की। 12 अक्टूबर को, त्यौहार के भीड़ भरे माहौल में, उन्होंने सिद्दीकी की हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें