Hindi Newsदेश न्यूज़Baba Ramdev Attacks Donald Trump on Tarrif Policy Says This is One Type of Tarrif Terrorism

टैरिफ विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- एक तरह का...

  • डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर बाबा रामदेव ने कहा कि हमें भारत को शक्तिशाली और विकसित बनाने की जरूरत है, क्योंकि कुछ शक्तिशाली देश विश्व को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं।

Madan Tiwari पीटीआई, नागपुरSun, 9 March 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
टैरिफ विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- एक तरह का...

पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक एवं योग गुरु रामदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद पर टिप्पणी की है। ट्रंप पर भड़कते हुए शुल्क नीति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि यह एक तरह का आर्थिक आतंकवाद और शुल्क आतंकवाद है और यह दुनिया को एक अलग युग में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में बन रहे खतरनाक हालात के बीच, ''हमें भारत को शक्तिशाली और विकसित बनाने की जरूरत है, क्योंकि कुछ शक्तिशाली देश विश्व को विनाश की ओर ले जाना चाहते हैं।'' रामदेव नागपुर के मिहान में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के उद्घाटन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

वहीं, रामदेव ने कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर को विरूपित करने की घटना की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि भारत को धार्मिक आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए पहल करनी चाहिए। रामदेव ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज लोगों के आदर्श हैं, न कि मुगल सम्राट औरंगजेब। कैलिफोर्निया में एक प्रमुख हिंदू मंदिर को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने विरूपित किया और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिये। यह अमेरिका में समुदाय के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की एक नई घटना है।

श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया

बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में स्थित उसके श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया। चीनो हिल्स लॉस एंजिलिस काउंटी की सीमा पर है। भारत ने रविवार को इस घटना की कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' की मांग की। नयी दिल्ली ने घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा की भी मांग की। रामदेव ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जिस तरह से यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन में 'धार्मिक आतंकवादियों' द्वारा 'सनातन धर्म' को निशाना बनाया जा रहा है, वह बेहद शर्मनाक है।

'धार्मिक आतंकवाद से पूरी दुनिया पीड़ित'

उन्होंने कहा, ''इस धार्मिक आतंकवाद से पूरी दुनिया पीड़ित है। विभिन्न देशों के प्रमुखों को इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाशने की जरूरत है और भारत को इसके लिए पहल करनी चाहिए।'' रामदेव ने औरंगजेब से संबंधित एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मुगल बादशाह भारत के लोगों के लिए आदर्श नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ''वह लुटेरों के परिवार से था। चाहे बाबर हो या उसका परिवार, वे भारत को लूटने आए थे। उन्होंने हमारी हजारों महिलाओं पर अत्याचार किया। वे हमारे आदर्श नहीं हो सकते... छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।