बालटाल रास्ते से नहीं होगी बाबा अमरनाथ की यात्रा, भारी बारिश के बाद प्रशासन ने लगाई रोक
- बाबा अमरनाथ की यात्रा में बारिश ने खलल डाल दिया है। पिछले दिनों से घाटी में लगातार जारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। प्रशासन के मुताबिक बालटाल मार्ग पर पहले मरम्मत का काम करना होगा।
कश्मीर में जारी भारी बारिश के कारण बाबा अमरनाथ की यात्रा में भी खलल पड़ गया है। लगातार होती बारिश के चलते मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग से होने वाली अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और मध्य कश्मीर के बालटाल दोनों मार्गों पर भारी बारिश हो रही है। इस कारण किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए यात्रा को रोक दिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि लगातार भारी बारिश के कारण बालटाल मार्ग पर तत्काल रख रखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसकी सुरक्षा जांच और मरम्मत के कार्य के पूरा होने तक किसी भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। बारिश के कारण पहलगाम मार्ग पर पहले से ही मरम्मत और रखरखाव के कामों को किया जा रहा है।
यात्रा के पहले तय करना होता है, किस रास्ते से जाओगे
आपको बता दें कि यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश कराते समय आपको चुनना होता है कि बाबा के दर्शन के लिए आप किस रास्ते से सफर तय करेंगे। पहलगाम से गुफा की दूरी 32 किलोमीटर है तो वहीं बालटाल से यह दूरी करीब 14 किमी है। लोग ज्यादातर बालटाल के रास्ते को ही चुनते हैं क्योंकि पहलगाम का रास्ता उपेक्षाकृत कठिन माना जाता है।
19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी अमरनाथ यात्रा
बाबा अमरनाथ की यात्रा हिंदू धर्म में अपना एक पवित्र स्थान रखती है। यह यात्रा हर साल इसी समय पर होती है। इस वर्ष भी 52 दिनों की यह यात्रा 29 जून से शूरू हुई थी और आधिकारिक तौर पर यह 19 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। इस साल यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है अभी तक करीब 5 लाख तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं, जो कि 12 सालों में सबसे अधिक है।