Hindi Newsदेश न्यूज़Axis Bank manager a big cyber crime accused of embezzling so many crores of rupees

एक्सिस बैंक के मैनेजर ने किया बड़ा साइबर कांड, इतने करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप

  • बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि निजी कंपनी के एक्सिस बैंक खाते से जुड़े फोन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके आरोपियों ने जाली सीआईबी फॉर्म और फर्जी मुहर बनाईं, जिससे अलग-अलग खातों में 12.51 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए।

Nisarg Dixit भाषाMon, 30 Dec 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

एक कंपनी से संवेदनशील डेटा चुराकर उसके खाते से कथित तौर पर 12.51 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने के मामले में एक निजी बैंक के प्रबंधक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब ड्रीम प्लग पे टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (सीआरईडी) के निदेशक ने नवंबर में पुलिस से संपर्क किया और कंपनी के खातों से 12.51 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया।

पुलिस के मुताबिक, सीआरईडी के निदेशक ने आरोप लगाया कि कंपनी के नोडल और चालू बैंक खाते बेंगलुरु में एक्सिस बैंक की इंदिरानगर शाखा में थे और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने इन खातों से जुड़ी ईमेल आईडी और फोन नंबर तक पहुंच हासिल कर ली थी।

पुलिस के अनुसार, जांच से पता चला कि आरोपियों ने गुजरात और राजस्थान में 17 अलग-अलग बैंक खातों में 12.51 करोड़ रुपये का हस्तांतरण करने के लिए कंपनी का डेटा चुराया, जाली सीआईबी (कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग) फॉर्म का सहारा लिया, फर्जी हस्ताक्षर किए एवं मुहर लगाईं।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि निजी कंपनी के एक्सिस बैंक खाते से जुड़े फोन नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके आरोपियों ने जाली सीआईबी फॉर्म और फर्जी मुहर बनाईं, जिससे विभिन्न खातों में 12.51 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए।

दयानंद के मुताबिक, बेंगलुरु पूर्व सीईएन पुलिस ने मामले की जांच की और गुजरात में एक्सिस बैंक के प्रबंधक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया, '17 खातों में स्थानांतरित किए गए 55 लाख रुपये ‘फ्रीज’ कर दिए गए हैं और आरोपियों के पास से 1,28,48,500 रुपये तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामले में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें