Hindi Newsदेश न्यूज़Aviation Minister To Airlines Cancel Flights Late By Over 3 Hours Focus On Passenger Safety

3 घंटे से ज्यादा लेट है फ्लाइट तो रद्द कर दो, यात्री सुरक्षा पर ध्यान दो; सभी एयरलाइंस को सरकार का सख्त निर्देश

  • सोमवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानें देरी से चलीं। इसे देखते हुए मंत्रालय ने यह फैसला लिया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 10:52 PM
share Share

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बुधवार को एयरलाइंस को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कोहरे के कारण संभावित देरी या रद्द उड़ानों के बारे में यात्रियों को समय पर जानकारी देने और तीन घंटे से अधिक देरी होने पर उड़ानें रद्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने 'यात्री-केंद्रित दृष्टिकोण और यात्री सुरक्षा' को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर चार में से तीन रनवे पर CAT III ILS सिस्टम सक्रिय कर दिए गए हैं, जो अत्यधिक खराब दृश्यता (विजिबिलिटी) की स्थिति में भी सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करता है। मंत्री ने यह निर्देश कोहरे से निपटने की तैयारियों की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी

सोमवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानें देरी से चलीं। इसे देखते हुए मंत्रालय ने यह फैसला लिया। मंत्रालय के बयान के अनुसार, "सभी एयरलाइंस ने DGCA के निर्देशों के अनुसार CAT II/III सिस्टम से लैस विमान और प्रशिक्षित पायलटों को दिल्ली और अन्य कोहरे प्रभावित हवाई अड्डों पर तैनात करने की पुष्टि की है।" CAT III प्रशिक्षण प्राप्त पायलटों को बेहद कम दृश्यता में विमान के टेकऑफ और लैंडिंग की अनुमति होती है।

यात्री सुविधा के निर्देश

मंत्री ने हवाई अड्डे के ऑपरेटरों को प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को वास्तविक समय में दृश्यता की जानकारी मिल सके। इसके अलावा, 'फॉलो मी' वाहनों की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया, ताकि कम दृश्यता के दौरान विमानों को सही दिशा दी जा सके। मंत्रालय के बयान में कहा गया, "एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों की सही संपर्क जानकारी दर्ज हो। अगर उड़ान तीन घंटे से अधिक देर से है, तो उसे रद्द कर दिया जाए।" मंत्री ने सभी चेक-इन काउंटरों को पूरी क्षमता से संचालित करने और DGCA के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यात्रियों को समय पर सूचित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "देरी या रद्द होने की स्थिति में हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सही सुविधा सुनिश्चित करना है।"

CAT III ILS सिस्टम की सुविधा

CAT III ILS सिस्टम अत्यधिक खराब दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को सुरक्षित तरीके से लैंड करने में सक्षम बनाता है। इस तकनीक के इस्तेमाल से दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के दौरान उड़ान संचालन में सुधार की उम्मीद है। इस कदम से यात्रियों की असुविधा को कम करने और एयरलाइंस को समय पर सूचना देने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें