पहलगाम में मचे कत्ल-ए-आम के विरोध में असदुद्दीन औवैसी का प्रदर्शन, नमाज से पहले बांधी काली पट्टी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और लोकसभा सांसद ओवैसी शास्त्रीपुरम मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले बांह पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए।

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देशभर में जारी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवौसी ने मुस्लिम समुदाय के बीच काली पट्टियां बांधी। इससे पहले भी हमले को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। बुधवार को हुए बैसरन में हुए अटैक में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और लोकसभा सांसद ओवैसी शास्त्रीपुरम मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले बांह पर काली पट्टी बांधे हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी काली पट्टियां वितरित की। उन्होंने लिखा, 'पहलगाम में मासूम भारतीयों के खिलाफ LET की तरफ से अंजाम दी गई आतंकवादी घटना के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधें।'
उन्होंने गुरुवार को भी एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था, 'पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में मेरी अपील: कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएं। इस से हम यह पैगाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे कश्मीरी भाइयों निशाना बनाने के मौक़ा मिल गया है। तमाम भारतीयों से मैं अपील करता हूं के वो दुश्मन के चाल में ना फंसे।'
इससे पहले उन्होंने ऐलान किया था कि AIMIM पार्टी राष्ट्र के हित में लिए गए सरकार के फैसले के साथ है। उन्होंने कहा था, 'यह समय जो है न नेशन को देखने का है। जो भी नेशनल इंटरेस्ट में सिक्योरिटी के लिए, कश्मीरियों की सुरक्षा के लिए सरकार उठाती है, AIMIM पार्टी उसको सपोर्ट करेगी। बाद में जो हमारी शिकायतें हैं, उसको बोलते रहेंगे। फिलहाल, इस समय में इस अहम समय में हमें एकसाथ यह काम करने की जरूरत है।'
साथ ही उन्होंने नेशनल कैबिनेट में सरकार की तरफ से लिए गए फैसलों का भी समर्थन किया है। सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता स्थगित करने समेत 5 बड़े ऐक्शन लिए हैं।