Hindi Newsदेश न्यूज़Arunachal Pradesh 3 killed 7 including police officer injured by man with sword in hospital

अस्पताल में 'तलवार' लेकर घुसा शख्स, पत्नी बेटी सहित तीन को मार डाला; पुलिस अधिकारी समेत 7 लोग घायल

  • 40 वर्षीय हमलावर की पहचान निकम संगबिया के रूप में हुई है, जो बामेंग का निवासी है। बिना किसी उकसावे के निकम ने अचानक अस्पताल में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

Amit Kumar हिन्दुस्तान टाइम्स, उत्पल पाराशर, गुवाहाटीThu, 14 Nov 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले के सिप्पा स्थित जिला अस्पताल में गुरुवार को एक व्यक्ति ने एकधारी तलवार 'दाओ' से हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। हमले में आरोपी व्यक्ति की पत्नी और बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है। मृतकों में अस्पताल का एक मेडिकल अटेंडेंट भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक कामडम सिकम के अनुसार, 40 वर्षीय हमलावर की पहचान निकम संगबिया के रूप में हुई है, जो बामेंग का निवासी है। बिना किसी उकसावे के निकम ने अचानक अस्पताल में मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी पत्नी तादु संगबिया (38), बेटी नकिया संगबिया (2) और कई अन्य लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सिप्पा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और हमलावर को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सिप्पा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मिलनी गेयी के हाथों पर भी चोटें आईं।

सिकम ने बताया कि हमले में घायल हुए छह लोगों में से पांच की हालत गंभीर थी। गंभीर रूप से घायल लोगों में हमलावर की पत्नी और बेटी के साथ-साथ एक मेडिकल अटेंडेंट पखा वेली (45) भी शामिल थे, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारी समेत गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए नाहरलागुन स्थित टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (TRIHMS) भेजा गया है। अन्य चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है, लेकिन उसने पूछताछ के दौरान सवालों का तर्कसंगत जवाब दिया है, जिससे उसका मानसिक संतुलन सामान्य प्रतीत हो रहा है। हम अभी तक यह नहीं जान पाए हैं कि वह क्या काम करता था या इस हमले का कारण कोई पारिवारिक विवाद था।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें