तो बीजेपी कभी नहीं हटा पाती अनुच्छेद 370… जम्मू-कश्मीर को लेकर NC नेता नासिर वानी का नया दावा
- एनसी नेता नासिर वानी ने जम्मू कश्मीर को लेकर नया दावा किया है। नासिर वानी ने कहा है कि अगर पीडीपी ने 2014 में भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाया होता तो बीजेपी अनुच्छेद 370 को खत्म नहीं कर पाती।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता नासिर असलम वानी ने बुधवार को दावा किया है कि अगर पीडीपी ने 2014 में तत्कालीन राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ हाथ नहीं मिलाया होता तो अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म नहीं किया जाता। उन्होंने आरोप लगाया है कि महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास और उन्नति के बारे में नहीं सोचा।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर वानी ने कहा, "उन्होंने कभी नहीं सोचा कि लोगों को कैसे लाभ होगा और उनका विकास कैसे होगा। वे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि विपक्षी दल को आत्ममंथन करना चाहिए। नासिर वानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "अगर उन्होंने (पीडीपी) 2014 में भाजपा का समर्थन नहीं किया होता तो हम अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए नहीं खोते। हमें पिछले 10 सालों में हुई बर्बादी भी नहीं देखनी पड़ती।"
इससे पहले पीडीपी ने आरोप लगाया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस इस महीने की शुरुआत में विधानसभा में पारित प्रस्ताव के बारे में गंभीर नहीं है। नासिर वानी ने 2008 से 2016 के बीच कश्मीर में हुए आतंकी हमलों पर बात करते हुए कहा, "हम वही करेंगे जो हमने अपने घोषणापत्र में वादा किया है। वे (पीडीपी) राजनीतिक अराजकता से घिरे हुए हैं। उन्होंने हमेशा अराजकता का समर्थन किया है चाहे वह 2008 हो या 2010।"