Hindi Newsदेश न्यूज़Army truck falls into ditch in J K Owaisi taunts on PM Modi sending bedsheet to Ajmer top 5 news

J&K में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 की मौत, पीएम मोदी के अजमेर चादर भेजने पर ओवैसी का तंज; टॉप 5 न्यूज

  • Top news today: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। दूसरी तरफ पीएम के अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर भेजने को लेकर ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक में सवार तीन जवानों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। दूसरी ओर अजमेर दरगाह शरीफ पर चढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजी गई चादर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि यह दोहरा रवैया है। एक तरफ तो वह मस्जिदों की खुदाई करवा रहे हैं तो वहीं यहां पर चादर भेज रहे हैं।

देश-दुनिया की पाँच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ..

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के जवानों को लेकर जा रहा एक आर्मी का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक ऊंची पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में गिर गया, जिसके बाद तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हैं। यह घटना बांदीपोरा जिले के वुलर व्यूप्वाइंट के पास हुई है। पढ़ें पूरी खबर..

मस्जिदों पर दावा छोड़ो, चादर चढ़ाने का कोई फायदा नहीं; ओवैसी का PM मोदी पर तंज

सालाना उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेजी है। इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। वहीं कोर्ट में एक याचिका फाइल कर कहा गया है कि पीएम मोदी की चादर दरगाह पर ना चढ़ाई जाए। वहीं ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोहरा रवैया अपना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर..

पंजाब में बड़ी सियासी हलचल, अमृतपाल सिंह की नई पार्टी के नाम का ऐलान

डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह और फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है। शनिवार को सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने ऐलान किया कि उनकी इस नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले में होने वाले पंथ बचाओ-पंजाब बचाओ कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।पढ़ें पूरी खबर..

मणिपुर में उग्रवादियों तक कैसे पहुंचा मस्क का स्टारलिंक? जमकर हो रहा था इस्तेमाल

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सरकार ने इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक मणिपुर में जातीय हिंसा करने वाले उग्रवादी समूह एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्टारलिंक को फिलहाल भारत में सेवाएं देने के लिए सरकार से कोई लाइसेंस नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर..

किसान संकट सुलझाने वाली समिति ने खर्च कर डाले 5 करोड़? हरियाणा-पंजाब को भेजा बिल

सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से ढाई-ढाई करोड़ रुपये की मांग की है। हरियाणा सरकार ने इस राशि को मंजूरी दे दी है, लेकिन पंजाब सरकार ने अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है। इस समिति को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन और कृषि संकट का समाधान निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें