Hindi Newsदेश न्यूज़Another case like Atul Subhash a man hanged himself in Karnataka his wife was demanding 20 lakhs

एक और अतुल सुभाष! कर्नाटक में फांसी पर झूला शख्स, 20 लाख मांग रही थी पत्नी

  • नोट में पेटारू ने पत्नी को हत्या का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा, 'डैडी, मुझे माफ कर दीजिएगा। मेरी पत्नी मुझे मार रही है। वह चाहती है कि मैं मर जाऊं।' मृतक के भाई ने न्याय की मांग की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
एक और अतुल सुभाष! कर्नाटक में फांसी पर झूला शख्स, 20 लाख मांग रही थी पत्नी

बेंगलुरु में फांसी लगाकर जान दे चुके इंजीनियर अतुल सुभाष मामले की जांच जारी है। इसी बीच एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है, जो सुभाष के केस से मिलता है। खबर है कि कर्नाटक के ही हुबली में एक शख्स ने पत्नी की कथित तौर पर प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में कहा है कि उसकी पत्नी चाहती है कि वह मर जाए।

घटना हुबली के चामुंडेश्वरी नगर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया है कि 40 साल के पेटारू गोल्लापल्ली ने घर में आत्महत्या कर ली। वह एक निजी कंपनी में काम करते थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने दो साल पहले शादी की थी, लेकिन बार-बार झगड़े के चलते 3 महीने बाद ही अलग रहने लगे थे। उनकी पत्नी ने तलाक की अर्जी दी थी और 20 लाख रुपये गुजारा मांगा था।

पत्रकारों से बातचीत में पीड़िता के भाई ईशाया ने बताया है कि रविवार होने के कारण सभी लोग चर्च गए हुए थे। उन्होंने कहा कि जब दोपहर को घर वापस, तो घटना का पता चला। नोट में पेटारू ने पत्नी को हत्या का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा, 'डैडी, मुझे माफ कर दीजिएगा। मेरी पत्नी मुझे मार रही है। वह चाहती है कि मैं मर जाऊं।' मृतक के भाई ने न्याय की मांग की है।

ईशाया ने कहा, 'हम हमारे भाई के लिए न्याय चाहते हैं। उस महिला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। किसी को भी ऐसा नहीं भुगतना चाहिए, जैसा मेरे भाई ने भुगता है। उसके (महिला के) बड़े भाई ने भी उसे पीटा था और इसके संबंध में पुलिस रिपोर्ट भी है।' भाई की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत केस दर्ज हो गया है।

बीते साल दिसंबर में सुभाष ने भी आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने लंबे सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे के एक वीडियो में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया समेत 5 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें