कंपनी बस के नाले में गिरने से 8 कर्मचारियों की मौत, चर्च में जय श्री राम के नारे से तनाव; टॉप-5
- अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में अपने पैतृक गांव रालेगण में कहा, 'जो लोग जन्म लेते हैं, उन्हें मरना ही पड़ता है, लेकिन कुछ लोग यादें और अपनी विरासत पीछे छोड़ जाते हैं। मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी।'
मद्रास हाई कोर्ट ने अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम और जस्टिस वी लक्ष्मीनारायणन की खंडपीठ ने वकील आर वरलक्ष्मी की अपील पर यह कदम उठाया। मालूम हो कि इस मामले को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है। वहीं, पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारिश के दौरान सरदुलगढ़- बठिंडा रास्ते पर एक बस सड़क से फिसलकर गंदे नाले में जा गिरी। इस एक्सीडेंट की वजह से बस में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज...
क्या था 'हिन्दू ग्रोथ रेट', इस अपमान से मनमोहन सिंह ने कैसे दिलाई थी मुक्ति
साल 1991 में अपना पहला बजट पेश करते हुए तत्कालीन सौम्य वित्त मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आश्चर्यजनक रुप से राष्ट्र को एक साहसिक बजट सौपते हुए कहा था कि दुनिया में कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ चुका हो। उनका इशारा भारतीय अर्थव्यवस्था में होने वाले आगामी सुधारों की तरफ था। उस वक्त देश की अर्थव्यवस्था नाजुक दौर में थी और भारत के पास सिर्फ 5.80 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार बचा था, जबकि देश पर करीब 70 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज था। पढ़ें पूरी खबर...
अन्नामलाई ने जिस मामले में खुद को मारे कोड़े, उसका एचसी ने लिया संज्ञान
मद्रास हाई कोर्ट ने अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है। जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम और जस्टिस वी लक्ष्मीनारायणन की खंडपीठ ने वकील आर वरलक्ष्मी की अपील पर यह कदम उठाया। मालूम हो कि इस मामले को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख अन्नामलाई ने राज्य पुलिस के रवैये को लेकर शुक्रवार को खुद को कोड़े मारकर विरोध जताया। पढ़ें पूरी खबर...
चर्च में घुसा और जय श्री राम के लगाए नारे, मजाकिया तरीके से गाए गैर-ईसाई गीत
मेघालय में चर्च के अंदर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता एंजेला रंगड़ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकाश सागर के खिलाफ इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उस पर एपिफेनी चर्च में आपराधिक रूप से घुसपैठ करने और जानबूझकर चर्च की धार्मिक पवित्रता को भंग करने के आरोप लगा है। रंगड़ ने गुरुवार को लैतुमखरा थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सागर के वीडियो मिले, जिसमें वह पूर्व नियोजित तरीके से चर्च की धार्मिक पवित्रता को भंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
बठिंडा में नाले में गिर गई एक कंपनी की बस, 8 कर्मचारियों की मौके पर मौत; 20 घायल
पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बारिश के दौरान सरदुलगढ़- बठिंडा रास्ते पर एक बस सड़क से फिसलकर गंदे नाले में जा गिरी। इस एक्सीडेंट की वजह से बस में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने यात्रियों को बचाना शुरू किया। बाद में एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंची। पढ़ें पूरी खबर...
बीजेपी से बयानों की बरसात के बाद टूटी नीतीश की चुप्पी, बोले- दो बार गलती हो गई
14 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सबसे ताकतवर दूसरे नंबर के नेता अमित शाह के एक बयान ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की राजनीति को हिला दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ऐसी चुप्पी साधी कि दिल्ली से लेकर पटना तक सहयोगी दलों को पसीना आ गया। भाजपा नेता एक के बाद एक बयान देने लगे और स्पष्ट शब्दों में बताने लगे कि विधानसभा चुनाव 2025 नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे और आगे उनके नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। पढ़ें पूरी खबर...