अमेरिका की पाकिस्तानी सेना प्रमुख को सख्त हिदायत, भारत से तनाव के बीच लगाया फोन
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को फोन करके तत्काल तनाव को कम करने पर जोर देने की हिदायत दी है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की है।

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को सख्त हिदायत दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने मुनीर को फोन करके कहा कि वह तत्काल भारत के साथ तनाव को कम करने की दिशा में काम करें। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। रूबियो ने कहा है कि दोनों देशों के तनाव को कम करने के लिए बातचीत में भूमिका निभाने के लिए अमेरिका तैयार है।
इसी सप्ताह रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की थी। उन्होंने तनाव कम करने की सलाह दी थी। साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से आतंकवाद को लेकर सख्त बातें की थीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दोनों देशों के बीच तनाव करने का आग्रह कर चुके हैं।
वाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी करोलिनी लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच जल्द से जल्द तनावकम हो। वह समझते हैं कि दोनों देशों के बीच दशकों से तनाव चला आ रहा है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया।
पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।