Hindi Newsदेश न्यूज़Ambedkar is revered for us, cannot be misled by a 12 second clip Kiren Rijiju spoke amidst uproar in Parliament

12 सेकंड की क्लिप से गुमराह नहीं कर सकते, हमारे लिए आंबेडकर पूजनीय; संसद में हंगामे के बीच बोले किरेन रिजिजू

  • विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मंगलवार को हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान किया। इसका जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि गृहमंत्री ने अपने बयान में केवल यह बताया था कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से डॉ. आंबेडकर को अपमानित किया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 02:44 PM
share Share
Follow Us on

राज्यसभा में बुधवार को जोरदार हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता का पुरजोर बचाव किया। उन्होंने विपक्ष पर डॉ. आंबेडकर के मुद्दे को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार डॉ. आंबेडकर के विचारों और योगदान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने हर बार डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है।

अमित शाह पर लगाए आरोपों का जवाब

विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मंगलवार को हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान किया। इसका जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि गृहमंत्री ने अपने बयान में केवल यह बताया था कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से डॉ. आंबेडकर को अपमानित किया। रिजिजू ने कहा, “12 सेकेंड का वीडियो निकालकर देश को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। गृहमंत्री ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर को बंबई और विदर्भ में षड्यंत्र के तहत हराने का काम किया। इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

रिजिजू ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर एक बार फिर से संसद में चुनकर आना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें षड्यंत्र के तहत हराया। इसके बाद आंबेडकर ने दोबारा चुनाव नहीं लड़ा। रिजिजू ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि 1956 में डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण के बाद भी कांग्रेस ने उन्हें लंबे समय तक भारत रत्न देने लायक नहीं समझा। उन्होंने कहा, "डॉ. आंबेडकर को 1990 में भारत रत्न मिला, लेकिन यह सम्मान उन्हें पहले ही मिल जाना चाहिए था।"

अपने पापों के लिए कब मांफी मांगेगी कांग्रेस: रिजिजू

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष सरकार के बयानों को गलत तरीके से पेश कर रहा है और देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के प्रति उनकी सरकार पूरी तरह समर्पित है और उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। जोरदार हंगामें के बीच रिजिजू ने कहा कि 1990 में जब भाजपा के सहयोग से सरकार बनी तब डॉ. आंबेडकर को भारत रत्न दिया गया। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस ने कई पाप किए हैं, इसके लिए क्या वह देश से मांफी मांगने के लिए तैयार है?

अगला लेखऐप पर पढ़ें